13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद भाई की हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

आजमनगर : सालमारी आपी क्षेत्र के गोगरा में हुये दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. बुधवार देर संध्या हुयी इस वारदात में 10 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभियुक्तों तक नहीं पहुंच पायी है. ज्ञात हो कि बुधवार संध्या जिला पार्षद मो अब्दुल सुभान के चचेरे […]

आजमनगर : सालमारी आपी क्षेत्र के गोगरा में हुये दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. बुधवार देर संध्या हुयी इस वारदात में 10 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभियुक्तों तक नहीं पहुंच पायी है. ज्ञात हो कि बुधवार संध्या जिला पार्षद मो अब्दुल सुभान के चचेरे भाई की बोलेरो सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी और एक अन्य भोला मंडल को अपराधियों ने कुचल कर मार डाला था. अब तक ना ही किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी हुयी है ओर ना ही हत्या में प्रयुक्त वाहन का अतापता चल पाया है.

इस दोहरे हत्याकांड से लोगों में प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश साफ झलक रहा है. जिसपर बारसोई एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने आक्रोशितों को जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. जिला पार्षद अब्दुल सुभान ने कहा कि 72 घंटे के भीतर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हत्या के विरोध में प्रदर्शन को बाध्य होंगे.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है. विशेष टीम को हत्या आरोपी की गिरफ्तारी में लगाया गया है. हत्या से जुड़े तथ्यों पर पुलिस बारिकी से काम कर रही है. आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है. श्री प्रसाद ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें