बरारी : खंड क्षेत्र में बाढ़ घटने का नाम ही नहीं ले रही है. लगभग तीन सौ परिवार विस्थापित होकर रेलवे लाइन के किनारे में पड़ाव डाले हुए हैं. उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं मिल रही है. पीड़ितों की दशा देखने पहुंचे डीसीएलआर राकेश रमण ने साफीचक रेलवे ढाला आदि पर राहत शिविर चलाने का निर्देश दिया.
भोजन सामग्री एवं नाश्ता लेकर 12 बजे पहुंचे सरकारी कर्मियों पर भूखे प्यासे बाढ़ विस्थापितों ने आक्रोश जताते हुए हंगामा किया. मरजेमा खातून ने बताया कि भूख से बच्चे परेशान हैं. मुन्नी खातून ने बताया कि शिविर में आयी, तो सिर्फ मुझे एक मुठ्ठी मुढी दिया. मेरे बच्चे क्या खायेंगे.