13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 33 राहत शिविर

कटिहार : जिले के आधा दर्जन प्रखंड के बाढ़ से प्रभावित होने के बाद जिला प्रशासन ने 33 राहत शिविर खोले हैं. इस बीच बाढ़ गंभीरता को देखते हुये कृषि विभाग के प्रधान सचिव सह विशेष आयुक्त सुधीर कुमार शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित कुरसेला व बरारी प्रखंड का दौरा कर स्थिति का जायजा लिये. साथ […]

कटिहार : जिले के आधा दर्जन प्रखंड के बाढ़ से प्रभावित होने के बाद जिला प्रशासन ने 33 राहत शिविर खोले हैं. इस बीच बाढ़ गंभीरता को देखते हुये कृषि विभाग के प्रधान सचिव सह विशेष आयुक्त सुधीर कुमार शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित कुरसेला व बरारी प्रखंड का दौरा कर स्थिति का जायजा लिये. साथ ही विशेष आयुक्त ने कई राहत शिविरों का भी जायजा लिया. इधर जिला पदाधिकारी ललन जी ने भी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये प्रभावित क्षेत्रों में कैंप करने का निर्देश दिया.
राहत शिविर में है यह सुविधा : जिला पदाधिकारी ललन जी के हवाले से जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि राहत शिविर में प्रभावित लोगों के लिये हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराया गया है. उन्होने बताया कि राहत शिविर में प्रभावित लोगों को सुबह व शाम का नाश्ता तथा दोपहर व रात में पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही महिला व पुरूष के लिये अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गयी है. वहीं प्रभावित लोगों के लिये स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. राहत शिविर में प्रभावित लोगों का स्वास्थ्य जांच भी किया जा रहा है. राहत शिविर के प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि प्रभावित लोगों को पंजीकृत भी करें.
गर्भवती व धातृ महिला पर विशेष नजर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती व धातृ महिलाओं का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है. आंगनबाड़ी सेविकाओं से चिह्नित गर्भवती व धातृ महिलाओं की सूची चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है. सूची उपलब्ध कराने के साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि किस गर्भवती महिला का प्रसव कब होना है उसके अनुसार सुरक्षित प्रसव कराने की दिशा में हर जरूरी व्यवस्था किया जाय. जिससे जच्चा बच्चा को कोई नुकसान नहीं हो. डीएम ने प्रभावित क्षेत्रों के सभी चिकित्सा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है.
मोबाइल पीडीएस की व्यवस्था : बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में डीएम के निर्देश पर मोबाईल जन वितरण प्रणाली व मोबाईल चिकित्सा सेवा शुक्रवार से शुरू कर दी गयी है. प्रभावित लोगों के बीच जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पहुंचकर खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं. मोबाईल पीडीएस के तहत खाद्यान्न वितरण की निगरानी भी वरीय पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है. नाव व अन्य साधनों से पीडीएस दुकानदार लाभुक तक अनाज पहुंचा रहे हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये मोबाइल चिकित्सा सेवा शुरू कर दी गयी है. मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य जांच कर जरूरी दवाइयां भी दी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें