समेली : प्रखंड के ग्राम पंचायत मलहरिया ग्राम कचहरी व यूथ पावर स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बैठक हुई. अध्यक्षता सरपंच संजय पासवान ने की. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दस सदस्यीय ग्राम रक्षा दल दस्ता के गठन का प्रस्ताव रखा. जिसे उपस्थित समूह द्वारा इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. मौके पर उपस्थित यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडन ने बताया कि दल नायक के रूप में राजकुमार भारती, उप दल नायक पंकज कुमार मंडल, सदस्य अरूण कुमार, कैलाश मंडल, निरंजन राय, चंदन रविदास, निरंजन मंडल, राकेश, राज कुमार, दिवाकर आदि सदस्यों को रखा गया है.
उप सरपंच प्रभाष कुमार मंडल ने बताया कि ये सदस्य मेले में असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव फैलाने व शांति भंग करने वाले, छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे. मौके पर उप मुखिया दिनेश प्रसाद यादव, पंकज कुमार मंडल, पूर्व सरपंच अवधेष आर्य, दवेश्वर मंडल, वार्ड सदस्य अनुज कुमार, राजेंद्र मंडल, नरेश मंडल आदि मौजूद थे.