कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की महिला बोगियों में सवार होने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया. लगातार मिल शिकायतों के मद्देनजर यह कार्रवाई की गयी. आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि ट्रेनों में महिला व विकलांग बोगियों में आम जनता भी सवार हो जाती है.
इसकी अक्सर शिकायत सामने आती रहती है. इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर ट्रेनों में इन डिब्बों में सफर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी और करीब 200 से अधिक यात्रियों का चालान काटा गया. गिरफ्तार रेल यात्रियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.