एनएच-81 खेरिया बेलटेकरी के बेलाल चौक पर मंगलवार की शाम अनियंत्रित ट्रक व यात्रियों से भरे ऑटो की हुई टक्कर में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है. घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सभी घायलों को कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-81 पर सड़क को जाम कर हो हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना के बाद पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे.उन्हें भी लोगों के विराेध का सामना करना पड़ा तथा लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया. आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पुलिस ट्रक का पीछा कर रही थी. इसके कारण ट्रक चालक भय से तेज गति से ट्रक लेकर भाग रहा था और सामने से आ रही ऑटो में धक्का मार दिया.