कटिहार : प मालिक जितेंद्र अग्रवाल की पोती के अगवा होने के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस बच्ची की बरामदगी के लिए आसपास के जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है. गुरुवार को बच्ची को अगवा करने में प्रयोग में लायी गयी बोलेरो को सहरसा रेल स्टेशन की पार्किंग से पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन बच्ची का कुछ अता-पता नहीं चला.
परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है, इससे फिरौती के लिए बच्ची के अपहरण की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस इस मामले में एनबीआर स्कूल के मैजिक वाहन के चालक मिट्ठु मिश्रा समेत अपहरण करने वाले मिथुन के पिता सोने लाल पासवान व डुमरिया गांव के मनोज पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सोनेलाल पासवान भी एनबीआर स्कूल में वाहन चालक है. वहीं डुमरिया गांव से हिरासत में लिया गया युवक मिथुन का करीबी रिश्तेदार है. घटना के बाद से जितेंद्र अग्रवाल का पूरा परिवार सदमे में है.