कदवा : कदवा में बाढ़ आने के एक सप्ताह बाद भी बाढ़ पीड़ितों में राहत के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. सीओ शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि कदवा के कुल 23 बाढ़ प्रभावित पंचायतों में 12783 परिवार विस्थापित हैं. 25 हजार परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं. सीओ के अनुसार 70 किवंटल चूड़ा, गुड़ प्रभावित पंचायतों में वितरित किया गया है. 21 ऊंचे स्थानों को शिविर बनाया गया है, जहां सूखा और गिला राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. 55 लकड़ी के नावों की व्यवस्था करायी गयी है. चार एनडीआरएफ की नाव और चार सेना के नाव चलायी जा रही है.
बुधवार को बढियापरती के पास महानंदा तटबंध तटबंध काट दिये जाने के कारण तटबंध के बाहर निवास करनेवाले आधा दर्जन पंचायतों क्रमशः कदवा, भोगांव, पहलागढ़, कुम्हरी, कंटिया तथा महम्मदपुर भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. कटे तटबंध से तेज गति से पानी के बहाव के कारण कदवा सोनैली पीडब्लूडी पथ के ऊपर से तीन से लेकर चार फुट पानी का बहाव हो रहा है. लोगों का प्रखंड मुख्यालय से कटिहार मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. चपरघट-झोऊआ पथ के बीच सड़क के ऊपर से पानी के बहाव के कारण यातायात ठप है. महानंदा तटबंध के बाहर उक्त पंचायतों में कदवा, कंटिया, कुर्सेल, पहलगढ़ अत्यधिक प्रभावित हैं. महम्मदपुर, भोगांव,और कुम्हरी में पानी तेज गति से प्रवेश कर रहा है. कई वार्डों में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.