11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 हजार परिवार चूड़ा-गुड़ के भरोसे काट रहे दिन

कदवा : कदवा में बाढ़ आने के एक सप्ताह बाद भी बाढ़ पीड़ितों में राहत के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. सीओ शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि कदवा के कुल 23 बाढ़ प्रभावित पंचायतों में 12783 परिवार विस्थापित हैं. 25 हजार परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं. सीओ के अनुसार 70 किवंटल चूड़ा, गुड़ प्रभावित […]

कदवा : कदवा में बाढ़ आने के एक सप्ताह बाद भी बाढ़ पीड़ितों में राहत के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. सीओ शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि कदवा के कुल 23 बाढ़ प्रभावित पंचायतों में 12783 परिवार विस्थापित हैं. 25 हजार परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं. सीओ के अनुसार 70 किवंटल चूड़ा, गुड़ प्रभावित पंचायतों में वितरित किया गया है. 21 ऊंचे स्थानों को शिविर बनाया गया है, जहां सूखा और गिला राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. 55 लकड़ी के नावों की व्यवस्था करायी गयी है. चार एनडीआरएफ की नाव और चार सेना के नाव चलायी जा रही है.

बुधवार को बढियापरती के पास महानंदा तटबंध तटबंध काट दिये जाने के कारण तटबंध के बाहर निवास करनेवाले आधा दर्जन पंचायतों क्रमशः कदवा, भोगांव, पहलागढ़, कुम्हरी, कंटिया तथा महम्मदपुर भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. कटे तटबंध से तेज गति से पानी के बहाव के कारण कदवा सोनैली पीडब्लूडी पथ के ऊपर से तीन से लेकर चार फुट पानी का बहाव हो रहा है. लोगों का प्रखंड मुख्यालय से कटिहार मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. चपरघट-झोऊआ पथ के बीच सड़क के ऊपर से पानी के बहाव के कारण यातायात ठप है. महानंदा तटबंध के बाहर उक्त पंचायतों में कदवा, कंटिया, कुर्सेल, पहलगढ़ अत्यधिक प्रभावित हैं. महम्मदपुर, भोगांव,और कुम्हरी में पानी तेज गति से प्रवेश कर रहा है. कई वार्डों में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

कदवा में 30 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप
कदवा में बाढ़ के बाद से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है. करीब 30 घंटे से कदवा में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालत यह है कि लोग अपना मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. बाढ़ की वजह से हमेशा सांप आदि के काटने का खतरा बना हुआ है. बताया जाता है की सोनैली स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन में जलजमाव से विद्युत आपूर्ति ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें