कटिहार : उत्पाद विभाग व पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलाशी में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तथा छापेमारी कर पंद्रह लोगों को तथा कचना ओपी क्षेत्र से एक आरोपी को शराब का सेवन करते गिरफ्तार किया पकड़े गये 16 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज, संजय कुमार आदि ने कोलाशी स्थित संदलपुर में छापेमारी की.
कटिहार कोढ़ा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में 15 लोगों को शराब का सेवन करते पकड़ा. इनमें संदलपुर निवासी रामदेव साह, तीनगछिया निवासी रंजीत उरांव, सुखासन निवासी मुकेश यादव, मनोज यादव, चंदवा निवासी मुकेश उरांव, खुदना निवासी विनोद ऋषि,
हरिहरपुर निवासी प्रकाश शर्मा, मानिक चंद्र शर्मा,न्यू कोलाशी निवासी विनोद पासवान, हृदयगंज निवासी सदानंद ठाकुर, उत्तरी अमोल निवासी मनोज ऋषि, हाजीपुर निवासी मुजिर्बूर रहमान, कुरसेला निवासी संतोष कुमार भारती, तेजा टोला निवासी पिंटू दास, राजकुमार यादव हैं. कचना ओपी में जयप्रकाश मंडल को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया.