कटिहार : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के द्वारा शहर में लाखों खर्च कर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से जलमीनार व वाटर फिल्टर प्लांट की स्थापना तो की गयी है, लेकिन शुद्ध पेयजल लोगों को मयस्सर नहीं हो रहा है. नल सिर्फ पॉश इलाके में लगाया गया है. शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी, कोर्ट एरिया, बुद्धुचक, पीनएटी कॉलोनी इत्यादि इलाकों में नल लगा दिया गया है, जबकि इन इलाकों में इसकी जरूरत नहीं है. कारण, सभी प्रशासनिक पदाधिकारी व रईस लोग इस इलाके में निवास करते हैं.
वे लोग नल का जल इस्तेमाल नहीं करते हैं. बल्कि अपनी प्यास आरओ या वाटर प्यूरीफायर से बुझाते हैं. इतना ही नहीं नल तो लगाया गया है, लेकिन पानी लोगों को मुहैया नहीं हो पा रहा है. नल का पानी सड़कों पर बहता है. आयरन और फ्लोराइड पानी पीने को लोग विवश हैं. वहीं शहर के पूर्वी छोर पर कहीं भी नल नहीं लगाया गया है. इससे इन इलाकों में लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं हो रहा है.