कटिहार : बरसात का महीना शुरू होते ही नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जलजमाव से नगर निगम के कई क्षेत्रों में लोगों को कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. नगर निगम क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी वार्ड नंबर 7 में लोगों को इन दिनों जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. थोड़ी सी बारिश होते ही पूरा क्षेत्र तालाब में तब्दील हो जाता है. इससे लोगों को आने-जाने के साथ-साथ बच्चों को भी गंदे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है.
जलजमाव से इस क्षेत्र में कई तरह की बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है. इस क्षेत्र की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रतिनिधियों से शिकायत की है और सड़क निर्माण कराने की मांग की है. पर, आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया. यहां तक कि ये इलाका नगर निगम के क्षेत्र में भी आता है, लेकिन नगर निगम के वार्ड आयुक्त ने भी कोई ध्यान नहीं दिया. यहां के लोगों का कहना है कि वह शहर में रहकर नगर निगम की सुविधाओं से वंचित हैं. अब चूंकि नगर निगम का चुनाव होना है. उम्मीदवार फिर से वोटरों को लुभाने की तैयारी में है. ऐसे में वार्ड नंबर सात में जलजमाव की यह समस्या उम्मीदवारों के लिए गले की हड्डी बन सकती है.