13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लोग डूबे थे, चार शव शुक्रवार को व दो शव शनिवार को बरामद

मनिहारी : मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में नाव पलटने से डूबे सभी छह लोगों के शव शनिवार सुबह तक बरामद कर लिये गये. चार शव शुक्रवार को बरामद किये गये थे, जबकि शनिवार की सुबह बाघमारा निवासी मधु मंडल और सिंगल टोला निवासी रामबिलास महतो का शव बरामद कर लिया गया. इससे पूर्व शुक्रवार […]

मनिहारी : मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में नाव पलटने से डूबे सभी छह लोगों के शव शनिवार सुबह तक बरामद कर लिये गये. चार शव शुक्रवार को बरामद किये गये थे, जबकि शनिवार की सुबह बाघमारा निवासी मधु मंडल और सिंगल टोला निवासी रामबिलास महतो का शव बरामद कर लिया गया. इससे पूर्व शुक्रवार को बाघमारा निवासी भगवान साह, परमेश्वर मंडल, नारायण मंडल व सिंगल टोला निवासी नागो सिंह का शव मिला था.

मालूम हो कि मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में नाव पलटने से गुरुवार को आधा दर्जन लोग लापता हुए थे. ये लोग बैजनाथपुर दियरा से खेत देख कर वापस बाघमारा आ रहे थे. एसडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने एसडीआरएफ की टीम के साथ लगातार गंगा नदी में खोजबीन की. प्रशासन की ओर से पांच मोटरबोट और नाव से गंगा नदी में शव को खोजा गया. सीओ चंद्र कुमार ने बताया कि सभी छह लोगों के शव मिल गये हैं.
मौके पर राजस्व कर्मचारी चंद्रभूषण सिंह, अंचल नाजीर रउफ खान गंगा तट पर मौजूद थे. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने मनिहारी गंगा घाट से शनिवार सुबह को दो लोग मधु मंडल व रामबिलास महतो के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
एसडीआरएफ की टीम मनिहारी से हुई रवाना : एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 24 घंटे के अंदर ही सभी आधा दर्जन लोगों के शव को गंगा नदी से बरामद कर लिया.
एसडीआरएफ की टीम में दो सब इंस्पेक्टर सहित 25 जवान थे. यह टीम तुरंत सूचना मिलने पर गंगा नदी के चारों ओर पहुंच जाती थी. एसडीआरएफ टीम के पास मोटरबोट सहित ज्यादा पानी में जाने के लिए कई उपकरण भी थे. एसडीओ, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सीओ ने एसडीआरएफ टीम को सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें