11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद चौक बना ऑटो स्टैंड

शहीद चौक पर ऑटो लगा देने से रोज लगता है जाम, परेशान होते हैं शहरी. कटिहार : जिला प्रशासन ने शहर को जाम से मुक्त कराने को लेकर शहर के शहीद चौक स्थित बस पड़ाव, व ऑटो स्टैंड को हटा दिया है. हालांकि डीएम ललन जी ने ऑटो को ओवरब्रिज से शहीद चौक पर भी […]

शहीद चौक पर ऑटो लगा देने से रोज लगता है जाम, परेशान होते हैं शहरी.

कटिहार : जिला प्रशासन ने शहर को जाम से मुक्त कराने को लेकर शहर के शहीद चौक स्थित बस पड़ाव, व ऑटो स्टैंड को हटा दिया है. हालांकि डीएम ललन जी ने ऑटो को ओवरब्रिज से शहीद चौक पर भी आने पर पाबंदी लगा दी थी. इसे लेकर ऑटो चालकों ने लगातार आंदोलन किया. धरना दिया, ऑटो हड़ताल किया. जिला प्रशासन ने ऑटो चालक से इस मामले को लेकर बात की तो पांच ऑटो को शहीद चौक पर आने की अनुमति दी.
वह भी ऑटो जीआरपी चौक की ओर से आयेगी और सवारी लेकर निकलती बनेगी, लेकिन फिलहाल शहीद चौक की स्थिति यह है कि जहां से बस खुलती थी वहां दर्जनों ऑटो लगा कर रखते हैं. िजससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
मनिहारी के लिए दर्जनों ऑटो खुलती है शहीद चौक से : मनिहारी जाने के लिए शहीद चौक से दर्जनों ऑटो खुलती है. ऑटो चालक निगम के मुख्य गेट के सामने बीच सड़क पर ऑटो कतारबद्ध खड़ी कर मनिहारी मनिहारी पुकारते रहते हैं. जिस कारण जाम की समस्या होती है. हालांकि उक्त स्थान पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद तो रहती है लेकिन उनका भय आॅटो चालकों को नहीं है.
कहते हैं ट्रैफिक इंचार्ज
ट्रैफिक इंचार्ज पुलिस अवर निरीक्षक केएन सिंह ने कहा कि एक समय में पांच ऑटो को आने की अनुमति है लेकिन दर्जनों ऑटो आ जाती है जो शहीद चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं. कई बार इन ऑटो को पकड़ कर जब्त भी किया गया है और कई बार उन ऑटो चालकों पर कार्रवाई भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें