सूरत-ए-हाल. गंदगी व सड़क पर अतिक्रमण ने बढ़ायी लोगों की परेशानी
Advertisement
मंगल बाजार में कचरे का साम्राज्य
सूरत-ए-हाल. गंदगी व सड़क पर अतिक्रमण ने बढ़ायी लोगों की परेशानी निगम क्षेत्र की अमूमन हरेक गली मोहल्लों में गंदगी और बजबजाती नालियां दिख जायेंगी. उदाहरण के तौर पर मंगल बाजार को ही लेते हैं. यहां बीच बाजार में ही गंदगी का अंबार लगा रहता है. कटिहार : नगर निगम के कर्मियों का कहना है […]
निगम क्षेत्र की अमूमन हरेक गली मोहल्लों में गंदगी और बजबजाती नालियां दिख जायेंगी. उदाहरण के तौर पर मंगल बाजार को ही लेते हैं. यहां बीच बाजार में ही गंदगी का अंबार लगा रहता है.
कटिहार : नगर निगम के कर्मियों का कहना है कि निगम क्षेत्र में सैनिटेशन की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण बरसाती दिनों में शहर जलमग्न हो जाता है. 20 साल पहले शहर में भू-गर्भीय नाला प्रकाश सिनेमा हॉल से लेकर दुर्गा स्थान चौक तक बना था, लेकिन किसी कारणवश यह योजना आगे नहीं बढ़ सका और इसका फायदा शहरवासियों को नहीं मिला. ये तो बात हुई सरकारी और वो भी बरसात के दिनों की. बाकी दिनों में निगम क्षेत्र की अमूमन हरेक गली मोहल्लों में गंदगी और बजबजाती नालियां दिख जायेंगी, जो नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोलती हैं.
उदाहरण के तौर पर मंगल बाजार को ही लेते हैं. यहां बीच बाजार में ही गंदगी का अंबार लगा रहता है. हालांकि कूड़े के लिए कई कंटेनर भी रखे गये हैं, लेकिन इसका उपयोग आमतौर पर न तो पब्लिक करती है और न ही निगम सफाई कर्मी ही कचरे को उठा कर ले जाते हैं. नतीजतन, गंदगी का अंबार और उस पर भिनभिनाती मक्खियां बीमारी को न्योता देने के लिए काफी है. इस बाबत निगम के सफाई कर्मी से पूछे जाने पर एक ही रटा रटाया जवाब सुनने को मिलता है कि प्रतिदिन सफाई होती है लेकिन कुछ ही देर में बाजार के व्यापारी क्षेत्र को गंदा कर जाते हैं.
अतिक्रमण के कारण संकरी हो रही सड़कें : बाजार में गंदगी बढ़ने का मुख्य कारण अवैध रूप से दुकानों का खुलना भी है. जो अपना सामान बेचने के बाद वेस्ट मैटेरियल को या तो दुकान के बाहर छोड़ जाते हैं, या फिर सड़कों पर फेंक निगम के सफाई कर्मी की परेशानी बढ़ा जाते हैं. बता दें कि शहर के हर गली मोहल्ले की यही कहानी है. अंधाधुंध खुल रही दुकानें न सिर्फ सड़कों को संकरी कर रही हैं, बल्कि गंदगी भी फैला रही हैं. सड़कें संकरी होने से आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और कभी कभार तो लोगों को मार्केटिंग करने के लिए गाड़ी कहीं दूर पार्किंग करने की नौबत आ जाती है.
धूल फांक रहे कंटेनर : शहर में गंदगी फैलाने में आमजन भी कम कसूरवार नहीं. अपने घरों का कचरा वे सड़कों पर ही फेंक जाते हैं, जबकि हर वार्ड में कंटेनर रखे गये हैं. लोगों की माने तो कई जगहों पर कंटेनर नहीं होने के कारण वे सड़क किनारे कचरा फेंकते हैं. लोगों द्वारा शिकायतें भी की गयी, लेकिन कंटेनर नहीं रखे गये. बता दें कि दर्जनों कंटेनर नगर निगम कार्यालय के बाहर धूल फांक रहे हैं, लेकिन पदाधिकारी इसे वार्डों में रखने के बजाय निगम परिसर में ही शोभा की वस्तु बनाये रखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
आमजन भी करें सहयोग : शहर में साफ सफाई को ले सिटी मैनेजर, कृष्ण दयाल कहते हैं कि प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र के हरेक वार्ड में साफ सफाई की जाती है. उन्होंने लोगों से कचरा यत्र तत्र नहीं फेंकने और कंटेनर का इस्तेमाल किये जाने की अपील की है. साथ ही श्री दयाल कहते हैं कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिये डीपीआर बनाकर भेजा गया है. इसके पास होने के बाद शहर में साफ सफाई के और भी पुख्ता इंतजाम होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement