कटिहार : भाजपा कार्यकर्ता नरेश केवट हत्याकांड के आरोपी सांसद प्रतिनिधि नइमुल हक के रानीगंज ग्राम स्थित आवास की सुरक्षा वयवस्था में एक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इतनी सुरक्षा व्यवस्था देख लोग कह रहे हैं कि मानो कोई बड़े अधिकारी या मंत्री की सुरक्षा की जा रही हो. यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस पदाधिकारी हत्यारोपी की खोज की जगह उसके आवास की सुरक्षा में लगे हैं.
नरेश केवट की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश अब भी कम नहीं हुआ है. भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को लेकर इधर भाजपा के नेताओं की भी नजर पुलिसिया कार्रवाई पर टिकी है. बताया जाता है की अगर हत्यारोपी नइमुल की गिरफ्तारी में अधिक विलंब हुआ, तो ग्रामीण और भाजपाई सड़क पर उतर कर आंदोलन भी कर सकते हैं. इधर घटना के चौथे दिन कदवा के विधायक मोहम्मद शकील अहमद पीड़ित परिवारों से मिले. श्री अहमद ने कहा की इस घटना की निष्पक्ष जांच होगी. ग्रामीणों ने ग्रामीणों पर दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग की है.