निर्देश. चुनाव संबंधी जारी दिशा निर्देश का गहन अध्ययन करें : डीएम
Advertisement
गाइडलाइन का सख्ती से हो पालन
निर्देश. चुनाव संबंधी जारी दिशा निर्देश का गहन अध्ययन करें : डीएम कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी ने रविवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी व चुनाव कार्य में जुटे अधिकारियों को चुनाव संबंधी आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का गहन अध्ययन करने का निर्देश दिया. समाहरणालय में शनिवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक […]
कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी ने रविवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी व चुनाव कार्य में जुटे अधिकारियों को चुनाव संबंधी आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का गहन अध्ययन करने का निर्देश दिया. समाहरणालय में शनिवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि आयोग के दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये जरूरी है कि समय-समय पर जारी गाइडलाइन का अध्ययन करें.
उन्होंने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान तथा मतगणना हर हाल में सुनिश्चित करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में मतगणना को लेकर प्रखंडवार लगने वाले मतगणना टेबुल की भी समीक्षा की गयी. बैठक में इंदिरा आवास योजना के तहत वर्षवार अधूरे पड़े इंदिरा आवास की समीक्षा की गयी. डीडीसी मुकेश पांडेय ने इंदिरा आवास का प्रतिवेदन रखा. डीएम ने अधूरे पड़े इंदिरा आवास को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.
सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनधारियों का खाता खोलने व आधार नंबर जोड़ने की समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर पेंशनधारियों का खाता व आधार नंबर का काम शीघ्र पूरा करें. इस कार्य में विकास मित्र, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को जरूरत के अनुसार लगाने का निर्देश दिया. साथ ही एनपीआर के डाटा को जल्द अपलोड करने का भी निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में चुनाव से जुड़े एसी-डीसी बिल जमा करने का भी निर्देश दिया गया. इस बैठक में अपर समाहर्ता जफर रकीब, डीपीआरओ अक्षय रंजन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
प्रशासन ने ली राहत की सांस
बलिया बेलौन. कदवा प्रखंड के 30 पंचायत में चौथे चरण का पंचायत चुनाव शांति के माहौल में संपन्न होने पर प्रशासन ने चैन की सांस ली. इसके लिये सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया. अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि प्रशासनिक चौकसी का परिणाम है कि कहीं से किसी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. इसके लिए सभी मतदान कर्मी, पुलिस कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं.
उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के जिस जिस पंचायत में गड़बड़ी की संभावना थी, वहां प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा विशेष चौकसी बरती गयी. चुनाव के एक सप्ताह पहले से सभी प्रत्याशियों के गतिविधि पर ध्यान रखते हुए सुरक्षा का व्यवस्था की गयी थी. साथ ही मतदाताओं ने सूझ बूझ का परिचय दिया. बिना किसी भेदभाव के अपने मताधिकार का उपयोग किया. इससे प्रशासन का काम आसान हो गया. वहीं बीडीओ कुमार सौरभ ने कहा की पंचायत चुनाव शांति के माहौल में संपन्न कराना बड़ी चुनौती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement