21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा पदाधिकारी के वेतन पर रोक

कटिहार : मिशन इंद्रधनुष व नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समीक्षा के दौरान कदवा, आजमनगर, हसनगंज, कटिहार शहरी, बलरामपुर, प्राणपुर, अमदाबाद में टीकाकरण की स्थिति अच्छी नहीं पायी गयी. टीकाकरण की खराब स्थिति को लेकर डीएम ने […]

कटिहार : मिशन इंद्रधनुष व नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समीक्षा के दौरान कदवा, आजमनगर, हसनगंज, कटिहार शहरी, बलरामपुर, प्राणपुर, अमदाबाद में टीकाकरण की स्थिति अच्छी नहीं पायी गयी.

टीकाकरण की खराब स्थिति को लेकर डीएम ने संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर नाराजगी जताते हुए अगले आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगा दी. बैठक में अमदाबाद, आजमनगर, बलरामपुर, बरारी, बारसोई, कटिहार शहरी, कोढ़ा, कुरसेला, मनसाही के सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में बरारी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार के द्वारा आशा की बैठक रद्द होने व अगली तिथि को बैठक होने की सत्यता के संबंध में डीएम के द्वारा सीधे आशा से वार्ता की गयी. आशा द्वारा डीएम को बताया गया कि बैठक रद्द होने की सूचना मिली, पर, अगली बैठक के रूप में स्पष्ट रूप से नहीं सुन सकी. इस पर डीएम ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.

पिछले सत्र में टीकाकरण कार्यक्रमों की समीक्षा भी बैठक में की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि जिस प्रखंड में एएनएम की कमी है, वैसे प्रखंडों में एएनएम को प्रतिनियुक्त किया जाये. आवश्यकता अनुसार प्रखंडों में एएनएम की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित चिकित्सकों को क्षेत्रवार प्रखंड अंतर्गत नोडल पदाधिकारी नामित करने का निर्देश दिया.

साथ ही उनके अनुश्रवण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया. मिशन इंद्रधनुष व नियमित टीकाकरण कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये यह निर्णय लिया गया कि राज्य स्तर से बेहतर उपलब्धि कटिहार जिले की हो. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को प्रखंड मुख्यालय में रहकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया. बगैर उच्चाधिकारी के अनुमति से कार्य के दौरान अनुपस्थिति पाये जाने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश डीएम ने दिया.

बैठक में सिविल सर्जन डा श्याम चंद्र झा ने बताया कि रविवार से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत होगी. बैठक में डीडीसी मुकेश पांडेय, डीपीआरओ अक्षय रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, एसीएमओ डॉ बीएन मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ एसके गुप्ता, डब्लूएचओ के अरुण पांडेय, यूनिसेफ के आदित्य कुमार, राजेश झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें