कटिहार : नशे में धुत बीएमपी जवान की बाइक से एक व्यक्ति की बाइक में ठोकर लग गयी. इसके बाद उक्त सिपाही ने उक्त व्यक्ति की गलती बता कर उसकी पिटाई कर दी. यह देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और उक्त सिपाही को पकड़ कर थाने ले आये. थाने में उक्त सिपाही की मेडिकल जांच कराने के लिए लोग हंगामा करने लगे.
Advertisement
सिपाही ने बाइक सवार को पीटा आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
कटिहार : नशे में धुत बीएमपी जवान की बाइक से एक व्यक्ति की बाइक में ठोकर लग गयी. इसके बाद उक्त सिपाही ने उक्त व्यक्ति की गलती बता कर उसकी पिटाई कर दी. यह देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और उक्त सिपाही को पकड़ कर थाने ले आये. थाने में उक्त सिपाही की मेडिकल […]
इसकी जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष पहुंचे व सिपाही को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तब मामला शांत हुआ. सिपाही वीरेंद्र कुमार बाइक से मिरचाईबाड़ी की ओर आ रहा था. उसकी बाइक से एक अन्य बाइक की टक्कर हो गयी. इसके बाद सिपाही ने उक्त बाइक चालक को पीट दिया. इससे आक्रोशित लोग उक्त सिपाही पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाते हुए उसे थाने लेकर गये और उसकी मेडिकल जांच कराने को लेकर हंगामा करने लगे.
सहायक थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने पीड़ित पक्ष से शिकायत दर्ज कराने की बात कही, लेकिन उसने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने करायी. वहीं स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी सिपाही के मेडिकल जांच रिपोर्ट में ताड़ी पीने की बात सामने आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement