तीन-तीन घंटे लगातार कटती है बिजली
Advertisement
प्रचंड गरमी में बिजली भी दे रही धोखा
तीन-तीन घंटे लगातार कटती है बिजली कटिहार : जिले में इन दिनों बढ़ती धूप और गरमी से लोग खासे परेशान हैं. वहीं इस भीषण गरमी से बचने के लिए एक मात्र सहारा बिजली है. वह भी लोगों को धोखा दे रही है. लगातार एक सप्ताह से गरमी का पारा चढ़ने के बाद लोग जहां खानपान […]
कटिहार : जिले में इन दिनों बढ़ती धूप और गरमी से लोग खासे परेशान हैं. वहीं इस भीषण गरमी से बचने के लिए एक मात्र सहारा बिजली है. वह भी लोगों को धोखा दे रही है. लगातार एक सप्ताह से गरमी का पारा चढ़ने के बाद लोग जहां खानपान में सावधानियां बरत रहें है. वहीं गरमी काटने के लिए मूलभूत सुविधा बिजली की भी जरूरत पड़ रही है. पर, बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं होने से लोगों काे गरमी से छुटकारा नहीं मिल रहा है.
एक बार जब बिजली की सप्लाई बंद होती है, तो करीब तीन घंटे बाद ही सप्लाई शुरू होती है. जरा सोचिए, इस भीषण गरमी में बिजली की यह आपूर्ति से उपभोक्ताओं का क्या हाल हो रहा होगा, लेकिन विभाग को इससे कोई लेना देना नहीं है. उन्हें तो सिर्फ राजस्व चाहिए. लोग एक तरफ तो गरमी से परेशान है,
वहीं बिजली भी धोखा दे रही है. कुल मिलाकर लोग इन दिनों दोहरी मार झेलने को विवश हैं.रविवार को डेहरिया फीडर में लगभग चार घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रही. सुबह दस बजे के बाद लाइन काट दी गयी, जो दो बजे फिर बहाल हुई. इस दौरान बिजली उपभोक्ता गरमी से छटपताते रहे, लेकिन बिजली आपूर्ति नहीं दी गई.
सिर्फ रविवार की बात नहीं है. आये दिन बिजली में कटौती की जा रही है. शिवमंदिर चौक इलाके में शाम होते ही बिजली काट दी जाती है.ठंड के मौसम में बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से ही की जाती है, लेकिन जब गरमी आती है, तो बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है. जैसे-जैसे गरमी अपने परवान चढ़ती है वैसे-वैसे बिजली में कटौती बढ़ती जाती है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
कार्यपालक अभियंता आपूर्ति उमेश भक्त ने बताया कि बिजली की आपूर्ति नियमित दी जा रही है. हो सकता है कि किसी फीडर में काम चलने की वजह से उस इलाके में लाइट नहीं रही हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement