170 पैकेट माल में 140 पैकेट चोरी का
Advertisement
कोल्डड्रिंक्स चोरी मामले में दुकानदार गिरफ्तार
170 पैकेट माल में 140 पैकेट चोरी का पूर्णिया से चोरी हुआ था कोल्डड्रिंक्स, पूर्णिया व नगर थाने की पुिलस ने माल किया बरामद कटिहार : चोरी का सामान खरीदना और उसे बेचना एक दुकानदार को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर चोरी का माल बरामद कर उसे […]
पूर्णिया से चोरी हुआ था कोल्डड्रिंक्स, पूर्णिया व नगर थाने की पुिलस ने माल किया बरामद
कटिहार : चोरी का सामान खरीदना और उसे बेचना एक दुकानदार को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर चोरी का माल बरामद कर उसे अपने साथ गिरफ्तार कर पूर्णिया ले गयी. वहां उससे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कटिहार नया टोला निवासी गुड्डु साह के घर स्थित दुकान पर मंगलवार की रात पूर्णिया मुफस्सिल पुलिस व कटिहार नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोरी किया गया काेल्डड्रिंक्स बरामद किया.
घटना को लेकर दुकानदार गुड्डू साह ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान पर एक ड्राइवर आया और उसने कहा कि कुछ कोका कोला कंपनी का ठंडा है. कम कीमत पर दूंगा. उसने लालच में आकर कोका कोला कंपनी का लगभग 170 पैकेट माल उससे खरीद लिया. मंगलवार की रात पूर्णिया और कटिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से उसकी दुकान में छापेमारी की, जहां से 140 पैकेट माल बरामद किया गया. इसमें 30 पैकेट माल उसने बेच दिया था. पूर्णिया पुलिस दुकानदार का बयान दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर पूर्णिया ले गयी.
क्या था मामला : पूर्णिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक पर स्थित ट्रांसपोर्टर संजीव यादव के घर के बाहर कोको कोला कंपनी के कोल्डड्रिंक्स की बोतल से भरा ट्रक खड़ा था. देर रात चोरों ने उक्त गाड़ी के माल की चोरी कर ली. घटना को लेकर संजीव यादव के बयान पर मुफस्सिल थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की चोरी के माल को कटिहार में बेचा गया है. पूर्णिया पुलिस कटिहार पहुंची व नगर थाने के सहयोग से आरोपी के घर से उक्त माल बरामद कर लिया. वहीं पुलिस उक्त चालक जिसने पूर्णिया से कटिहार आने में उक्त माल की चोरी की थी, उसकी तलाश सघनता से कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement