कटिहार: नव वर्ष 2014 के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह माहौल है. जैसे ही घड़ी की सूई 12 बजे पर गयी शहर में पटाखों की गुंज से गुंजयमान हो गया. नये साल का स्वागत लोगों ने अतिशबाजी से किया. लोग अपने दोस्त, रिश्तेदार सहित अन्य लोगों को नये वर्ष की बधाई मोबाइल से मैसेज भेजकर देने में जुट गये. वैसे तो मंगलवार को पूरे दिन शहर में चहल पहल काफी रही. लोग नये वर्ष को अपने-अपने ढंग से मनाने के लिए कई तरह की तैयारियां में जुटे रहे. कोई अपने दोस्त को गिप्ट देने के लिए खरीदारी करते देखे गये. तो कोई अपने घरों में बेहतर व्यंजन बनाने के लिए खरीदारी में जुटे थे.
गिटिंस कार्ड की खरीदारी की
मोबाइल, इंटरनेट के इस दौर में भी गिटिंस कार्ड की खरीदारी के प्रति लोगों में रुझान देखा गया. युवक, युवतियां अपने दोस्त, रिश्तेदार को गिटिंस कार्ड नये वर्ष में देने का प्रचलन है. इसके लिए गिप्ट व गिटिंस कार्ड की बिक्री मंगलवार को खुब हुई.
इंटरनेट का किया इस्तेमाल
नये वर्ष में अपने दोस्तों को बधाई देने के लिए खासकर शहर में युवक व युवतियां बड़े पैमाने पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे हैं. इंटरनेट से चेटिंग के माध्यम से भी लोग अपने दिलों की बात अपने मित्र को पहुंचाते हैं और बधाई देते हैं.
मोबाइल से मैसेज भेजा
वैसे तो मंगलवार की रात 12 बजते ही नये वर्ष का आगाज हो गया और उसी समय से लोग अपने को नये वर्ष की बधाई मैसेज भेजकर करने में जुट गये. हालांकि नये वर्ष के एक दिन पूर्व से ही लोगों के मोबाइल पर अपनों के मैसेज आने शुरू हो गये हैं. यह सिलसिल एक जनवरी 2014 को और ज्यादा बढ़ जायेगा.
होटलों व रेस्तरा में जुटेंगे लोग
नये वर्ष पर शहर के होटलों व रेस्तरा में युवाओं का समूह उमड़ेगा. इसके लिए होटल व रेस्तरा की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. उन स्थानों को आकर्षक दिखने के लिए काफी सजाया गया है. चूंकि शहर में पिकनिक स्पॉट की बेहतर जगह नहीं होने की वजह से लोग होटल व रेस्तरा की ओर रूख करने के लिए विवश होते हैं. होटल व रेस्तरा मालिकों की जमकर बिक्री होनी तय मानी जा रही है. चूंकि अब तक मौसम सुहाना बना हुआ है.
गोगाबील झील पहली पसंद
नये वर्ष में पिकनिक व घुमने के ख्याल से लोग जिले के मनिहारी स्थित गोगाबील झील को जाते हैं. वैसे तो प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से जाने से कतराते हैं. लेकिन यदि गोगाबील झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाय तो निश्चित रूप से दूर-दूर से लोग वहां जुटेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नये वर्ष के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी चौक -चौराहों सहित संवेदन शील स्थानों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि शहर के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.