14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के घटना से खौफजदा है कटरिया के ग्रामीण

हत्या के घटना से खौफजदा है कटरिया के ग्रामीण फॉलोअपफोटो 19 कैप्सन-जांच करते पुलिस पदाधिकारी व अन्य अजीत कुमार ठाकुर, कुरसेला, युवक के हत्या घटना से कटरिया गांव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है. भय से किसी के जुबान नहीं खुल पा रहे हैं. गांव में […]

हत्या के घटना से खौफजदा है कटरिया के ग्रामीण फॉलोअपफोटो 19 कैप्सन-जांच करते पुलिस पदाधिकारी व अन्य अजीत कुमार ठाकुर, कुरसेला, युवक के हत्या घटना से कटरिया गांव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है. भय से किसी के जुबान नहीं खुल पा रहे हैं. गांव में भय संचार के स्थिति का इस बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की हत्या आधी रात की गई और शव पड़ा रहा और पता सुबह लोगो को चला. गोली चलने की आवाज कई ग्रामीणों ने सुनी मगर गोली चलने का वजह जानने के लिये घर से कोई बाहर नहीं निकला. बीच सड़क पर टोले के बीच रातभर युवक का मृत शरीर पड़ा रहा और हत्या होने की जानकारी रात में ग्रामीणों तक नहीं पहुँच पायी. इसके पूर्व शाहपुर धर्मी पंचायत के मुखिया कटरिया गांव निवासी नेपाली यादव की कुरसेला में अपराधियों ने हत्या कर दिया था. मुखिया हत्या के बाद गांव के सामाजिक सामंजस्य का बिगड़ना प्रारंभ हो गया. गांव के लोग अनहोनी के भय के डर से खौफजदा रहने लगे. मृत युवक श्रीकांत सहनी के परिजन भी मानते हैं कि हत्या वजह के पीछे अपराधिक वर्चस्व हो सकता है. वाकये के शिकार युवक का चरित्र अपराधिक प्रवृति का बताया गया है. जिस वजह से वर्चस्व को लेकर इनकी हत्या होने की आशंका जतायी जा रही है.पुलिस का फ्लैग मार्च—————–पुलिस ने ग्रामीणों के खौफ दूर करने व शांति स्थापना के लिये सशस्त्रबलों के साथ फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने कटरिया गांव में इसके लिये गश्त बढ़ा दिया है. गांव में प्रथम चरण का पंचायत चुनाव होना है. प्रत्याशियों और मतदाताओं के भय को दूर करने के लिये पुलिस द्वारा कदम उठाने की बात कही गयी है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल———————–युवक के हत्या से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. मृत बेटे के शव से लिपट कर माँ कृति देवी दहाड़ मार रो रही थी. जवान बेटे के मौत के सदमे ने इसे विक्षिप्तसा बना दिया था. युवक की शादी नहीं हुई थी. युवक कहता था कुछ बनकर शादी करेंगे. दूसरे परिजनों की स्थिति भी मर्मातंक बनी हुई थी.किसका है थ्रीनट और गोली———————घटना स्थल से बरामद किया गया थ्रीनट और पाँच जिंदा कारतुस किसका है. इस पर पुलिस जाँच कर रही है. सवाल उठ रहा है कि यह थ्रीनट और गोली हत्या करने वाले का था या फिर हत्या के शिकार हुये युवक का था. फिलहाल इस पर संदेह बना हुआ है. पुलिस हत्या और इससे जुडे बिन्दुओं पर बारिकी से पड़ताल कर रही है.दियारा का है गांव—————-कोसी गंगा नदी किनारे यह गांव दियारा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. गांव के सघन आबादी में सभी जाति वर्ग के लोग निवास करते हैं. तकरीबन चार दशकों से यह गांव आपराधिक घटनाओं से चर्चाओं में आते रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें