बरारी : जदयू नेता सह बीस सूत्री सदस्य पर उनकी पत्नी ने मारपीट व दहेज उत्पीड़न को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पेशनूर खातून उर्फ पिंकी नयाटोला हाशिमपुर बांध बरारी ने थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि मो बाबर से उनकी शादी पांच वर्ष पूर्व मुसलिम रीति रिवाज के मुताबिक हुई थी.
पति द्वारा मारपीट करने, प्रताड़ित करने, मेरे व बच्चों का कोई ख्याल नहीं रखने, खर्चा आदि बंद करने पर स्थिति खराब देख वह मां के घर बच्चे के साथ आकर रहने लगी, जबकि पति मो बाबर ने दूसरी शादी भी कर ली. पीड़िता ने मो बाबर, उनकी दूसरी पत्नी अंजुम आरा, मो हुमायूं, मो परवेज, मो जावेद, मो अमारूल सहित नौ लोगों को नामजद किया है.