13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी. करीब सात माह से दिव्यांगों को नहीं मिली पेंशन, कैसे मनेगी होली

नि:शक्तों की होली रहेगी फीकी जिले के नि:शक्तों (दिव्यांगों) की होली इस बार फीकी रहेगी, हालांकि राज्य सरकार ने 20 मार्च से नि:शक्तों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक जिले के एक भी दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिल पाया है. करीब सात माह से इन दिव्यांगों का […]

नि:शक्तों की होली रहेगी फीकी

जिले के नि:शक्तों (दिव्यांगों) की होली इस बार फीकी रहेगी, हालांकि राज्य सरकार ने 20 मार्च से नि:शक्तों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक जिले के एक भी दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिल पाया है. करीब सात माह से इन दिव्यांगों का पेंशन बकाया है.
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. लोग रंग, अबीर, गुलाल सहित नये-नये पकवान को लेकर खाद्य सामग्री खरीदने की तैयारी में जुट गये हैं. वहीं दूसरी ओर जिले के दिव्यांगों से घर उदासी छायी हुई है. जिले के नि:शक्त जन (दिव्यांग) की होली इस बार फीकी रहेगी. हालांकि राज्य सरकार ने 20 मार्च से नि:शक्त जनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का आदेश दिया था.
लेकिन अब तक जिले के एक भी दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिल पाया है. करीब सात माह से इन दिव्यांगों का पेंशन बकाया है. राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने अभी हाल ही में सभी जिला पदाधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए 20 से 30 मार्च के बीच बकाया अगस्त 2015 से फरवरी 2016 तक का पेंशन भुगतान करने का निर्देश दिया था.
सोमवार तक किसी भी पेंशनधारी को पेंशन का भुगतान नहीं हो सका है. पेंशन पर निर्भर रहने वाले नि:शक्त जनों के समक्ष एक बड़ा प्रश्न होली मनाने को लेकर है. 22 से लेकर 27 मार्च तक विभिन्न कारणों से बैंकों में छुट्टी रहेगी. ऐसे में नि:शक्त जनों को पेंशन का भुगतान 28 के बाद ही हो सकेगी. खासकर होली पर्व को लेकर नि:शक्त जनों के परिजनों में उदासी का मंजर देखा जा रहा है.
नि:शक्तों में निराशा
स्थानीय विभागीय सूत्रों की माने तो राज्य से आवंटन विलंब से आने की वजह से पेंशन वितरण का काम जिले में शुरू नहीं हो सका है. विभाग यह भी मान कर चल रहा है कि राज्य सरकार 30 मार्च तक पेंशन भुगतान करने का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ राज्य सरकार के निर्देश के बाद नि:शक्त जनों सहित जिले के वृद्ध जन व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को यह उम्मीद जगी थी कि होली के पहले उन्हें बकाया पेंशन की राशि मिल जायेगी.
ऐसे उम्मीद रखने वाले पेंशनधारियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. अब नि:शक्त जन सहित सभी पेंशनधारियां की होली फीकी ही मनेगी. वहीं खासकर नि:शक्त जनों के समक्ष होली मनाने को लेकर विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.
27 तक बंद रहेंगे बैंक लाभुक को पेंशन राशि भुगतान में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका है. स्थानीय सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा सभी बीडीओ को आरटीजीएस के माध्यम से पेंशन राशि का आवंटन किया जा रहा है. मंगलवार से बैंक बंद होने जा रही है. बुधवार को होली को लेकर बैंक बंद रहेगी. इसी तरह विभिन्न तरह के अवकाश होने की वजह से बैंक शनिवार तक बंद रहेगी. ऐसे में पेंशन का उठाव कैसे होगा.
कहते हैं सहायक निदेशक
सामजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अक्षय रंजन ने इस सदंर्भ में बताया कि आवंटन आने के साथ ही सभी बीडीओ को आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेज दी गयी है. सरकार ने 30 मार्च तक पेंशन वितरण का निर्देश दिया है. 30 मार्च तक जिले के पेंशनधारियों को पेंशन की राशि मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें