कटिहार: विद्युत विभाग के द्वारा कई पंचायत व गांव में विद्युत आपूर्ति आपूर्ति ठप कर दी गयी है. इससे उक्त पंचायत व गांव के लोग एक बार फिर से ढिबरी व लालटेन युग में जीने को विवश हो रहे हैं. विद्युत विभाग के सीएमडी संदीप पौड्रिक के निर्देशनुसार पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि बगैर सूचना के विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया जा रहा है. विद्युत विभाग के द्वारा उदामा रेखा, फसिाया, चिलमारा, मनिया, बुद्धनगर, पिपरा, मधेपुरा, बक्षैली, जबरा पहाड़पुर, धुसमर, गढभैली, जयनगर, डंडखोरा प्रखंड के बौरनी, भमरैली, कटिहार प्रखंड के हथियारा दियरा, हसनगंज के रामनगर बंशी, दहियारगंज, कवैया, कदवा प्रखंड के चांदपुर, गौरिया कुरूम, बरारी प्रखंड के गुंजरा, किशोर गंज गिद्धा बाड़ी, ङिाटकिया में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर दिया गया है. विद्युत बिल भुगतान की अगर बात करें तो सीमांचल के कई जिलों की तुलना में कटिहार जिला बहुत आगे हैं.
मीटर उपलब्ध नहीं
वर्ष 2012 व 13 में लगाये गये विद्युत शिविर में कनेक्शन लिये कई उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध नहीं कराया गया है. उपभोक्ता कमल राय, अवधेश जायसवाल, बाबूलाल सिंह, सुरेंद्र चंद्र पासवान, बाबूलाल पासवान, राजू साह, बबीता देवी, शेख नवी, रविंद्र कुमार आदि ने बताया कि अब तक मीटर उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. जबकि विद्युत विभाग तीस दिनों में मीटर उपलब्ध कराने का दावा करती है.
ससमय नहीं देते बिल
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को सही समय पर विद्युत बिल विपत्र का नहीं मिलता है. जिसके कारण वे बिल जमा करने से वंचित रह जाते हैं.
कहते हैं अभियंता
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि सीएमडी संदीप पौड्रिल के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है. इसमें बिल विपत्र जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्युत उपभोक्ता अपना बिल जमा करा रहे हैं. उसके बाद उनका लाइन चालू करा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के पांच पंचायतों में बिल जमा करने के बाद एक फिर से विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गयी है.
कहते हैं विधायक
सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग के सीएमडी द्वारा जिले के उपभोक्ताओं के प्रति तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीएम से मिलकर इस मामले को अवगत कराया जायेगा.