13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पुल निर्माण के लिए दो हजार करोड़ स्वीकृत : तारिक

श्री अनवर ने कहा कि मनिहारी-साहेबगंज गंगा नदी पर बनने वाली पुल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर दो हजार करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है. कटिहार : स्थानीय सांसद व एनसीपी महासचिव तारिक अनवर ने बताया कि मनिहारी-साहेबगंज गंगा पुल निर्माण परियोजना को लेकर केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ की स्वीकृति […]

श्री अनवर ने कहा कि मनिहारी-साहेबगंज गंगा नदी पर बनने वाली पुल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर दो हजार करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

कटिहार : स्थानीय सांसद व एनसीपी महासचिव तारिक अनवर ने बताया कि मनिहारी-साहेबगंज गंगा पुल निर्माण परियोजना को लेकर केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ की स्वीकृति दी है. श्री अनवर ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व पोत परिवहन मंत्री नितिन गडगरी से मिलने के बाद ये जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से कटिहार जिले के दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की है. मंत्री श्री गडकरी दोनों परियोजनाओं के प्रति सकारात्मक रुख अख्तियार किया है. श्री अनवर ने कहा कि मनिहारी-साहेबगंज गंगा नदी पर बननेवाली पुल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर दो हजार करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है. मंत्री ने उन्हें यह भी जानकारी दी है कि इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गयी है.
पुल निर्माण को लेकर बिहार के हिस्से कटिहार व पूर्णिया जिले का कुछ जमीन अधिग्रहण किया जाना है. जो प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को जितनी जल्दी पूरा करा दे,
उतनी जल्दी पुल निर्माण परियोजना का काम शुरू हो जायेगा. पुल निर्माण होने से बिहार-झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से सीधा संपर्क हो जायेगा. श्री अनवर ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए व शीघ्र ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे.
मई तक एनएच-81 होगी पूरी
मंत्री श्री गडकरी से हुए बातचीत का जिक्र करते हुए श्री अनवर ने शुक्रवार को बताया कि एनएच-31 व 34 को जोड़ने वाली एनएच-81 के निर्माण में जो बाधाएं थी, उसे दूर कर ली गयी है. मंत्री श्री गडकरी ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के साथ भूमि अधिग्रहण को लेकर जो विवाद था, वह समाप्त हो गया है.
भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध भी राशि पश्चिम बंगाल को दे दी गयी है. अब अप्रैल-मई में एनएच-81 का काम पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से एनएच-81 का काम लंबित पड़ा हुआ है. इसके पूरा हो जाने से कटिहार-पश्चिम बंगाल, कोलकाता से सड़क मार्ग से जुड़ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें