कटिहार : जिले में बड़े ही धूमधाम से पुलिस सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. पुलिस सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिले के सभी थाना व एसपी कार्यालय सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय को आकर्षक लाईट से सजाया गया है. थाना में आक र्षक लाईट लग जाने से थाना व अन्य प्रशासनिक कार्यालय सज धज कर आकर्षक व काफी सुंदर दिखती है. पुलिस सुरक्षा सप्ताह के मौके पर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच फ्रेंडली रिलेशन नहीं अपितु एक पारिवारिक भाई का रिलेशन होनी चाहिए.
जिस प्रकार आपके घर में अगर परिवार के सदस्य को कुछ हो जाता है तो आपकों उस समय कैसा महसुस होता है. वहीं रिश्ता पुलिस व पब्लिक के बीच होनी चाहिए. अगर कोई व्यक्ति थाने अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हो तो पुलिस को उसे अपनी परेशानी समझकर अविलंब मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उससे बड़े ही सहजता से सवाल जबाब कर प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए. और हर एक मदद थाने पहुंचे वाले व्यक्ति को अपने परिवार के एक सदस्य के तरह देनी चाहिए.
एसपी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि वहीं पुलिस भी इसी समाज का एक हिस्सा है उसे भी समाज में वहीं हक मिलना चाहिए न कि समाज में पुलिस वालों से भेदभाव करनी चाहिए क्योंकि पुलिस वाले भी इसी समाज से आते है. हां यह अवश्य कहां जाता कि कहीं कहीं पुलिस कार्रवाई में काफी कड़ा रूख अख्तियार कर देती अगर पुलिस वह नही करेगी तो फिर आपकों सुरक्षा व अपराधियों के मन में पुलिस को खौफ किस प्रकार होगा.
पुलिस का काम है लोगों को सुरक्षा व्यवस्था देना और जिले व शहरी क्षेत्र में विधि व्यवस्था पर नियंत्रण करना जिसमें आप सभी जिलेवासी का भी अहम योगदान होता है इसलिए आवश्यक है जिले को सुरक्षित व लॉ एंड आर्डर स्थापित रखने के लिए एक दूसरे की हमेशा मदद करें.