21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बना आतंकवादियों का अड्डा

कटिहार: बिहार आतंकवादियों एवं उग्रवादियों का अड्डा बनकर रह गया है. विकास की बात बेमानी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आतंकवादियों एवं उग्रवादियों को सह दे रहे हैं. बिहार के पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक अश्विनी कुमार चौबे ने कटिहार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में भाजपा […]

कटिहार: बिहार आतंकवादियों एवं उग्रवादियों का अड्डा बनकर रह गया है. विकास की बात बेमानी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आतंकवादियों एवं उग्रवादियों को सह दे रहे हैं. बिहार के पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक अश्विनी कुमार चौबे ने कटिहार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही.

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में भाजपा द्वारा आतंकवाद विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में कटिहार के ग्रामीण क्षेत्र में जनता के बीच उजागर करने के लिए प्रवास कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्ट तंत्र के सहारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शासन चला रहे हैं. श्री कुमार देश के लिए खतरनाक है. हुंकार रैली की चर्चा करते हुए कहा कि गांधी मैदान के अंदर सुरक्षा की कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गयी थी. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश थी. गांधी मैदान में सुरक्षा के चूक के लिए किसी भी अधिकारी को दंडित नहीं किया गया. श्री चौबे ने गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान हुए बम ब्लॉस्ट में विदेशी शक्ति का हाथ बताते हुए इंटरपोल से जांच कराने की आवश्यकता जतायी. उन्होंने कहा कि बम ब्लॉस्ट में मारे गये छह लोगों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा संवेदना प्रकट नहीं किया जाना उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि बिहार जंगल राज की और बढ़ रहा है. विकास के नाम पर लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने हैं. गंठबंधन तोड़कर जनता के साथ विश्वासघात किया है. आने वाले समय में जनता इसका बदला लेगी. इस अवसर पर विधायक तारकिशोर प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहाराय, जिला मंत्री विजय गुप्ता, भाजयुमो जिला अध्यक्ष बबन, झा, मनोज सरकार, प्रमोद महतो, गोपाल गुप्ता, विजय सिंह, मुकेश काबरा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें