11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल युवक की मौत

एसएच-77 पर हवाइअड्डा मोड़ के आगे धर्मकांटा के पास की घटना इलाज के लिए ले जाने के दौरान ताेड़ा दम कुरसेला(कटिहार) : एसएच-77 पर हवाइअड्डा मोड़ के आगे धर्मकांटा के पास बुधवार को ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. घटना सुबह की है. साइकिल सवार नवाबगंज पूरब टोला गांव निवासी […]

एसएच-77 पर हवाइअड्डा मोड़ के आगे धर्मकांटा के पास की घटना

इलाज के लिए ले जाने के दौरान ताेड़ा दम
कुरसेला(कटिहार) : एसएच-77 पर हवाइअड्डा मोड़ के आगे धर्मकांटा के पास बुधवार को ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. घटना सुबह की है. साइकिल सवार नवाबगंज पूरब टोला गांव निवासी जनार्दन मंडल (32) मजदूरी के लिए कुरसेला आ रहा था. इसी बीच ऊँ शांति धर्मकांटा से सड़क पर आ रहे बालू लदे ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया. घायल मजदूर को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सघन चिकित्सा के लिए उसे कटिहार रेफर कर दिया गया. कटिहार ले जाने के दौरान उसने समेली के पास दम तोड़ दिया.
ट्रक जब्त, चालक फरार : थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने सहयोगी अनि बीके सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. घटना की खबर से गांव में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीण बदहवास थाना पहुंचे. परिजन शव को देख दहाड़े मार कर विलाप करने लगे. पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार सहित थाना में उपस्थित अनेकों ग्रामीणों ने दुर्घटना के अनहोनी घटना पर गहरा दुख प्रकट किया. सीओ धीर बालक राय ने घटना की जानकारी पर आवश्यक कार्रवाई को पूरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें