मीर टोला में विवाहिता की मौत के बाद पसरा है मातम
Advertisement
अब छोटी बच्चियों की कौन करेगा परवरिश, दोनों का रोकर बुरा हाल
मीर टोला में विवाहिता की मौत के बाद पसरा है मातम आजमनगर : आजमनगर थाना क्षेत्र के आजमनगर पंचायत के मीर टोला में दो बच्ची की मां की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. महिला की मौत के बाद यह सोच कर परिजन व ग्रामीण परेशान हैं कि छोटे-छोटे बच्चों की अब […]
आजमनगर : आजमनगर थाना क्षेत्र के आजमनगर पंचायत के मीर टोला में दो बच्ची की मां की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. महिला की मौत के बाद यह सोच कर परिजन व ग्रामीण परेशान हैं कि छोटे-छोटे बच्चों की अब कौन परवरिश करेगा. मृतका सोनाक्षी भारती (30) की हत्या की जानकारी मिलने के बाद आजमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतका की शादी आजमनगर निवासी स्व बुद्धू यादव के पुत्र भरत यादव से हुई थी. जिससे दो बेटी हुई है. मां के मरने के बाद दोनों छोटी बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका के भाई अपुष्ट जानकारी के अनुसार विनोद कुमार ने आजमनगर थाने में दिये गये तहरीर में अपनी बहन की गला दबा कर हत्या कर दिये जाने का आरोप पति पर लगाया है. इस दौरान पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पति-पत्नी काफी खुशहाल जीवन बिता रहे थे. आखिर हत्या की वजह क्या हुई, क्या कारण हो सकता है.
इन तमाम सवालों के जवाब आजमनगर पुलिस के सामने मुंह बायें खड़ी है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शव को बेड से सुप्ता अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था. घटना प्रकाश में आने के बाद प्रबुद्ध जनों ने कहा कि इस प्रकार की घटना से समाज पर गलत असर पड़ता है.
कहते हैं डीएसपी
आजमनगर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी सबिंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 41/2016 दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जाना बताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की मुख्य वजह सामने आ पायेगी. बहरहाल मामला जो भी रहा हो, पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement