हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जाता है
फुआ की गोद में खेल रही बच्ची पर दादा ने खुरपी से किया वार
कटिहार : आजमनगर थाना क्षेत्र के ककंदौल गांव में आपसी विवाद में चचेरे दादा द्वारा अपने चार वर्षीय माूसम बच्ची की खुरपी से वार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार मृतका के पिता नूर इस्लाम ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि सोमवार की सुबह दमाईपुर हाट स्थित एक चाय दुकान में उसके पिता मो सलीम से चाचा मो यासीन और ममेरा भाई शोएब का विवाद हुआ था. दुकानदार द्वारा मामले को समझा-बुझा कर उस वक्त शांत करा दिया गया. गांव वापस लौटने पर उसके चाचा और ममेरे भाई घर पर पहुंचे और परिजनों के साथ मारपीट शुरू र दी. ग्रामीणों के अनुसार उस वक्त मो यासीन के हाथ में खुरपी था.
अपनी फुआ की गोद में खेल रही चार वर्षीरू शायनूर पर खुरपी से वार कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना को लेकर मो यासीन और शोएब के िवरुद्ध नामरद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आजमनगर थाना में डीएसपी सबिंद्र कुमार ने बताया िक मामले की प्राथिमकी दर्ज कर आरोपियोें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.