कटिहार : देश में बढ़ते आतंकी गतिविधियों व 26 जनवरी को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से कटिहार रेलवे स्टेशन पर रविवार को गहन चेकिंग अभियान चलाया गया. आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह के नेतृत्व में कटिहार रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. राजधानी एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस, नार्थइस्ट, सीमांचल सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों की डॉग स्कॉवयड की मदद से सघनता से जांच की गयी. ट्रेन में बैठे वैसे यात्री जिसपर आरपीएफ का संदेह होता उसके समानों की भी तलाशी ली जा रही थी.
BREAKING NEWS
चौकसी. कटिहार रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
कटिहार : देश में बढ़ते आतंकी गतिविधियों व 26 जनवरी को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से कटिहार रेलवे स्टेशन पर रविवार को गहन चेकिंग अभियान चलाया गया. आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह के नेतृत्व में कटिहार रेलवे स्टेशन पर सघन […]
स्कै निंग मशीन व मैटल डिटैक्टर से हो रही थी जांच: प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले सभी यात्रियों की मॉडल स्टेशन के मुख्य गेट पर ही सघनता से जांच की जा रही थी. मेटल डिटेक्टर से यात्रियों व उसके समानों की जांच स्कैनिंग मशीन से की जा रही थी. प्लेटफार्म पर खड़े हर एक यात्रियों पर आरपीएफ की पैनी नजर बनी थी. बताते चले कि कटिहार रेल मंडल देश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन में एक है और अंतराष्ट्रीय बार्डर के नजदीक होने के कारण इस स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और भी दुरूस्त होने की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement