डीएम को आवदेन देकर न्याय की लगायी गुहार प्रतिनिधि, बलिया बेलौनकुरूम हाट में किराना दुकान, पान दुकान में आकर मारपीट, छीन-छोर कर दुकान तोड़ने एवं दुकान में रखी सामान को बाहर फेंक देने को लेकर दुकान मालिक वीरेंद्र नाथ शर्मा द्वारा जिला पदाधिकारी कटिहार के जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. दुकान मालिक वीरेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि छोटा सा किराना एवं पान की दुकान चला कर घर-परिवार का किसी तरह पालन-पोषण करते थे. कुरूम के ही उपेंद्र नाथ चौधरी एवं उनके पुत्र अपने सहयोगियों के साथ दुकान में आकर मारपीट कर छीन-छोर करने के बाद दुकान का सामन बाहर फेंक दिये. दुकान में तोड़-फोड़ करने से एक सप्ताह से दुकान बंद है. जिससे परिवार चलाना कठिन हो गया है. उन्होंने कहा कि दुकान का भाड़ा बढ़ाने के लिए विपलाब कुमार चौधरी द्वारा न्यायालय में मामला चल रहा है कि इस बीच यह घटना घटित होने से उनके परिवार भय में हैं.
डीएम को आवदेन देकर न्याय की लगायी गुहार
डीएम को आवदेन देकर न्याय की लगायी गुहार प्रतिनिधि, बलिया बेलौनकुरूम हाट में किराना दुकान, पान दुकान में आकर मारपीट, छीन-छोर कर दुकान तोड़ने एवं दुकान में रखी सामान को बाहर फेंक देने को लेकर दुकान मालिक वीरेंद्र नाथ शर्मा द्वारा जिला पदाधिकारी कटिहार के जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement