चोरी की बाइक के साथ दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार फोटो नं. 33 कैप्सन-पकड़े गये बाइक चोर पुलिस के साथ. प्रतिनिधि, कुरसेला चोरी की बाइक के साथ कुरसेला थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो बाइक चोर को डुमरिया गांव से गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों के समक्ष पुलिस द्वारा लिये गये बाइक चोरों की तलाशी में भिन्न प्रकार के चार बाइक का चाबी, दो मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार चोरों का संबंध अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह से होने की संभावना हैं. पुलिस मामले में गहराई से पड़ताल कर रही है. जानकारी अनुसार थाना अध्यक्ष अनोज कुमार शस्त्र बलों के साथ डुमरिया गांव के तरफ संध्या गश्ती में थे. इसी बीच थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि चोरी की टीवीएस स्टार बाइक डुमरिया में बेची जा रही है. गश्ती पुलिस ने तत्परता दिखते हुए सूचना के बताये स्थल पर डुमरिया पहुंच कर चोरी के बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मुकुल कुमार मंडल (23) निवास स्थान पूर्णिया बस स्टैंड साहिबान टोला थाना केहाट बताया. उसने पुलिस को बताया कि उक्त टीवीएस बाइक चोरी की है. उसे मंटू प्रसाद ग्राम थाना असरगंज जिला मुंगेर ने सदर अस्पताल पूर्णिया से बाइक चोरी कर बेचने के लिये दिया था. बाइक बिक्री करने पर उसे वह पांच हजार रुपये देता. जिसकी बिक्री करने के लिए वह डुमरिया आया हुआ था. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि बाइक चोरी करने वाले मंटू ने उसे बाइक बेच कर गेड़ाबाड़ी चौक पर आने को कहा था. इनकी निशानदेही के आधार पर पुलिस ने दूसरे चोर को भी गिरफ्तार कर शिकंजे में ले लिया. चोरी हुई टीवीएस स्टार बाइक अरविंद सिंह परोड़ा पूर्णिया का बताया गया है. जिसे पूर्णिया सदर अस्पताल परिसर से चोर ले उड़ा था. इस बाबत बाइक मालिक द्वारा के. हाट थाना में बाइक चोरी का बीते 14 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया था. बाइक का नंबर बीआर-11क्यू-1070 बताया गया. मामले में थाना अध्यक्ष के फर्द बयान पर कांड संख्या 8/16 में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. कांड का अनुसंधानकर्ता सअनि विजेंद्र कुमार सिंह बनाये गये हैं. दस मिनट में गायब हुई बाइकबाइक मालिक अरविंद सिंह ने बाइक चोरी के संदर्भ पर जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव से पत्नी के उपचार के लिए बाइक से बीते 14 जनवरी को सदर अस्पताल पूर्णिया आया हुआ था. बाइक को उसने अस्पताल परिसर में लगा रखा था. पत्नी को लेकर डॉक्टर को दिखाने उसके कक्ष में अंदर गया. जिसमें करीब दस मिनट का समय लगा होगा. डॉक्टर को दिखा कर बाहर आने पर उसने अपने बाइक को गायब पाया. केहाट थाना में तत्काल बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया.
BREAKING NEWS
चोरी की बाइक के साथ दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
चोरी की बाइक के साथ दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार फोटो नं. 33 कैप्सन-पकड़े गये बाइक चोर पुलिस के साथ. प्रतिनिधि, कुरसेला चोरी की बाइक के साथ कुरसेला थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो बाइक चोर को डुमरिया गांव से गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों के समक्ष पुलिस द्वारा लिये गये बाइक चोरों की तलाशी में भिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement