13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसोवास जमीन पर गाड़ दिया गया वद्यिुत पोल ग्रामीणों ने डीएम से लगायी फरियाद

बसोवास जमीन पर गाड़ दिया गया विद्युत पोल ग्रामीणों ने डीएम से लगायी फरियाद फोटो नं. 30 कैप्सन – खेतों के बीच गड़ा खंभाप्रतिनिधि, कटिहारजिले का एकमात्र आदर्श पंचायत निमौल के गरीब किसान विद्युत कार्य कर रहे कार्य एजेंसी की मनमानी से आतंकित हैं. मामले को लेकर पीड़ित ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर […]

बसोवास जमीन पर गाड़ दिया गया विद्युत पोल ग्रामीणों ने डीएम से लगायी फरियाद फोटो नं. 30 कैप्सन – खेतों के बीच गड़ा खंभाप्रतिनिधि, कटिहारजिले का एकमात्र आदर्श पंचायत निमौल के गरीब किसान विद्युत कार्य कर रहे कार्य एजेंसी की मनमानी से आतंकित हैं. मामले को लेकर पीड़ित ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि विद्युत कार्य कर रही कार्य एजेंसी गलत तरीके से सड़क से सटे आवासीय भूमि के बीचों-बीच विद्युत खंभा गाड़ कर भूमि को बर्बाद कर दिया है. यहां राधा नगर गांव फुदकीपुर होते हुए आदर्श गांव निमौल तक विद्युत पोल गाड़ कर आवासीय भूमि को बर्बाद कर दिया गया. आवास के लिए यही एक सड़क किनारे की जमीन थी, जहां से बीचों-बीच विद्युत तार गुजारे जाने से उक्त आवासीय भूमि बर्बाद होता दिख रहा है. पोल गाड़ने से पहले हम गरीबों से पूछना चाहिए था. बाबत संवेदक से पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया है कि जहां जाना हो जाओ, तुम्हारी सुनेगा कौन ? ग्रामीण सह पीड़ित किसानों में अब्दुल मजीद, जाबीर हुसैन, गुलाम हैदर, मुजम्मिल, मोजीबुर्रहमान, जावेद अख्तर आदि ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर डीएम कटिहार से इंसाफ की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने बताया कि 9 जनवरी को बारसोई एसडीओ फिरोज अख्तर को भी आवेदन दिया गया था. परंतु कार्रवाई नहीं होने के बाद 11 जनवरी को डीएम कटिहार को ज्ञापन दिया गया है. इसकी प्रतिलिपि विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार, सांसद कटिहार, विधायक प्राणपुर को भी दिया गया है. संदर्भ में पंचायत की मुखिया कुलसुम बेगम एवं प्रतिनिधि मो सिकंदर आलम, सांसद प्रतिनिधि आले रसूल ने कहा कि किसानों की भूमि को किसी कीमत पर बर्बाद नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री बिहार को भी पत्र लिखना पड़े तो लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें