14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कैसे आयेगी श्वेत क्रांति

इस वित्तीय वर्ष में कुल टारगेट 177 डेयरी स्थापित करने का है. इसमें अब तक मात्र 40 डेयरी ही स्थापित हुई हैं, जबकि 41 डेयरी प्रक्रिया में हैं. कटिहार : भले ही सूबे के पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने पांच लाख बेरोजगार युवकों को दुधारू पशु देकर उन्हें रोजगार के जरिये […]

इस वित्तीय वर्ष में कुल टारगेट 177 डेयरी स्थापित करने का है. इसमें अब तक मात्र 40 डेयरी ही स्थापित हुई हैं, जबकि 41 डेयरी प्रक्रिया में हैं.

कटिहार : भले ही सूबे के पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने पांच लाख बेरोजगार युवकों को दुधारू पशु देकर उन्हें रोजगार के जरिये आत्मनिर्भर बनाने की घोषणा की है, लेकिन कटिहार जिले में दुधारू पशुओं से संबंधित गव्य विकास योजना की स्थिति को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मंत्री जी घोषणा महज कागजी बन कर न रह जाये.
दरअसल, राज्य की नीतीश सरकार ने सूबे में श्वेत क्रांति लाने के उद्देश्य से सब्सिडी पर गव्य विकास योजना के तहत दुधारू पशु देने को लेकर काम शुरू किया. कटिहार जिले में यह योजना एक साल पीछे चल रहा है. डेयरी स्थापित करने के लिए इच्छुक व पात्र व्यक्ति को दुधारू पशु सब्सिडी पर देने की योजना इस जिले में लक्ष्य से काफी पीछे है.
प्रभात खबर ने इस योजना को लेकर विभिन्न स्तरों पर पड़ताल की है. पड़ताल में यह बात सामने आयी कि शनिवार तक राज्य मुख्यालय से चालू वित्तीय वर्ष यानी 2015-16 के लिए अब तक इस योजना के लिए जिला को टारगेट नहीं मिला है. जबकि इस वित्तीय का अब मात्र ढाई महीना बचा है. यह बात भी उभर कर सामने आयी कि जिला गव्य विकास कार्यालय फिलहाल पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2014-15 के टारगेट को पूरा करने में जुटी है.
एक साल पीछे है योजना
विभागीय सूत्रों की माने तो सिर्फ वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऐसा नहीं हुआ है. पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2014-15 में भी ऐसा ही हुआ है. सूत्र बताते हैं कि जनवरी 2015 में वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए जिला को टारगेट मिला. जिला गव्य विकास कार्यालय फिलहाल के पिछले वित्तीय वर्ष के टारगेट को पूरा करने में जुटी है. पिछले वित्तीय वर्ष का टारगेट पूरा होने में काफी समय लगेगा. इस वित्तीय वर्ष में कुल टारगेट 177 डेयरी स्थापित करने का है. इसमें अब तक मात्र 40 डेयरी ही स्थापित हुआ है, जबकि 41 डेयरी प्रक्रिया में है.
क्या है योजना
राज्य सरकार डेयरी स्थापित करने के सब्सिडी पर दुधारू पशु दिया जाता है. दो दुधारू पशु, पांच दुधारू पशु, 10 दुधारू पशु व 20 दुधारू पशु के लिए डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान है. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए अलग से लक्ष्य निर्धारित होता है. वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 40 डेयरी यूनिट ही स्थापित की जा सकी है.
कहते हैं डीडीओ
जिला गव्य विकास पदाधिकारी केदारनाथ सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है. अब तक 40 डेयरी यूनिट स्थापित किया गया है. वित्तीय वर्ष 2015-16 का टारगेट एक-दो दिन में राज्य मुख्यालय से जिला को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें