अप्रैल से बस स्टैंड उदामारखा में होगा शिफ्ट, जाम व अतिक्रमण को लेकर डीएम ने की बैठक फोटो नं. 14 कैप्सन-बैठक में शामिल डीएम ललन जी व अन्य. प्रतिनिधि, कटिहार अगले वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल 2016 से शहर के शहीद चौक स्थित बस स्टैंड कटिहार-मनिहारी रोड के उदामारखा में शिफ्ट हो जायेगा. रविवार को डीएम वेश्म में जिलाधिकारी ललन जी द्वारा बुलायी गयी एक महत्वपूर्ण बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. शहर में जाम की समस्या व अतिक्रमण को लेकर आहूत इस बैठक में बस स्टैंड को उदामारखा में शिफ्ट करने पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित संवेदक ने बताया कि उदामारखा में प्रस्तावित बस स्टैंड को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है. अप्रैल 16 से बस स्टैंड उदामारखा में शिफ्ट करने पर सहमति बनी. शहर से हटेगा अतिक्रमणबैठक में फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान को भी हटाया जायेगा. इसके लिए पहले संबंधित दुकानदार को सूचित किया जायेगा. मानवीय दृष्टिकोण से माइकिंग भी कराया जायेगा. फिर सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण कर लगाये गये दुकान को हटाया जायेगा. दुबारा दुकान उस स्थान पर नहीं लगे. इसकी जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्ष को दी गयी है. सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण नहीं करें दुकानदारबैठक में यह बात उभर कर सामने आयी कि शहर के विभिन्न पथ के किनारे स्थित दुकानदार सड़क व फुटपाथ तक दुकान का सामन फैला देते हैं. जिससे सड़क संकरी हो जाती है. फुटपाथ अतिक्रमित हो जाती है. ऐसे दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वह फुटपाथ व सड़क तक अपना दुकान का सामान न फैलायें. साथ ही बैठक में पार्किंग को लेकर भी चर्चा हुई तथा जाम व अतिक्रमण की समस्या के समाधान को लेकर कई तरह की चर्चा हुई. बैठक में नगर निगम के मेयर विजय सिंह, डिप्टी मेयर पुष्पा देवी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी, डीएसपी लाल बाबू यादव, एसडीओ सुभाष नारायण, अपर समाहर्ता जफर रकीब, डीटीओ अमरेंद्र पंकज, डीपीआरओ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अप्रैल से बस स्टैंड उदामारखा में होगा शफ्टि, जाम व अतक्रिमण को लेकर डीएम ने की बैठक
अप्रैल से बस स्टैंड उदामारखा में होगा शिफ्ट, जाम व अतिक्रमण को लेकर डीएम ने की बैठक फोटो नं. 14 कैप्सन-बैठक में शामिल डीएम ललन जी व अन्य. प्रतिनिधि, कटिहार अगले वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल 2016 से शहर के शहीद चौक स्थित बस स्टैंड कटिहार-मनिहारी रोड के उदामारखा में शिफ्ट हो जायेगा. रविवार को डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement