मरौना : 11 जनवरी को प्रखंड कार्यालय परिसर बेलही में क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने लोगों से मिल कर बड़ी संख्या में धरना में शामिल होने की अपील की. शुक्रवार को सिसौनी पंचायत के सरपंच शिवधर साह के आवासीय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में श्री मुन्ना ने कहा कि मरौना प्रखंड कोसी क्षेत्र का सबसे पिछड़ा इलाका है.
इस क्षेत्र का नेतृत्व हमेशा बड़े-बड़े लोगों ने किया लेकिन क्षेत्र की बदहाली दूर नहीं हुई है. बताया कि जनप्रतिनिधियों के खास कार्य कर्ताओं की बदहाली जरूर दूर हुई है. किसान अपने अनाज को औने पौने दामों पर बेचने को विवश हैं. बताया कि निर्मली से छर्रापट्टी घाट पर तीन तीन स्क्रू पाइल पुल का निर्माण कराया गया. साथ ही पुन: आरसीसी पुल का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मौके पर दयानंद भारती, सुमन चंद आिद मौजूद थे.