ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधाएं कटिहार. ट्रेनों में कई असुविधाओं से यात्री जूझ रहे हैं. टिकट लेकर चलने वाले यात्री की चिंता है कि रेल द्वारा भाड़ा तो बढ़ाया जाता है, लेकिन सुविधाएं बढ़ने की बजाय कम होती जा रही है. पैसेंजर ट्रेन हो या एक्सप्रेस बोगियों की साफ-सफाई नियमित ढंग से नहीं होता है. जिसके चलते बोगी तो गंदा रहता ही है. साथ-साथ शौचालय का गंदा रहना यात्रियों के लिए विशेष परेशानी का सबब है. इतना ही नहीं शौचालय का शीशा भी गायब रहता है. इस ओर रेलवे प्रशासन का तनिक भी ध्यान नहीं है. ऐसी स्थिति में अधिक देर तक ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी होती है. खासकर महिलाओं के लिए मुश्किल भरा होता है. भले ही रेलवे प्रशासन द्वारा टिकट अभियान चला कर बिना टिकट यात्रियों को पकड़ कर जुर्माना वसूला जाता हो, लेकिन टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों की सुविधा का जरा भी ख्याल नहीं है. शनिवार को प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. किंतु अधिकारियों की नजर ट्रेनों की साफ-सफाई तथा शौचालय की मरम्मती की ओर नजर भी नहीं पड़ा और यात्री परेशानी झेलते रहे. इस बाबत रेल अधिकारियों का कहना है कि जहां से ट्रेन बन कर चलती है. वहां उसे अवश्य ही मरम्मती की जाती है. यह कह कर अधिकारी अपना कर्तव्य पूरा मानते हैं. कहते हैं अधिकारीइस बाबत सीनियर डीसीएम पवन कुमार कहते हैं कि ट्रेन की बोगियों की मरम्मती पीट लाइन गुवाहाटी में अवश्य किया जायेगा.
BREAKING NEWS
ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधाएं
ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधाएं कटिहार. ट्रेनों में कई असुविधाओं से यात्री जूझ रहे हैं. टिकट लेकर चलने वाले यात्री की चिंता है कि रेल द्वारा भाड़ा तो बढ़ाया जाता है, लेकिन सुविधाएं बढ़ने की बजाय कम होती जा रही है. पैसेंजर ट्रेन हो या एक्सप्रेस बोगियों की साफ-सफाई नियमित ढंग से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement