बारसोई : प्रखंड के चौंदी पंचायत के खिदिरपुर गांव की सैकड़ों महिलाओं ने शराब के विरुद्ध अभियान शुरू किया है. इस दौरान मंगलवार को प्रदर्शन कर घरों में शराब बेच रहे इुकानदारों को चेतावनी दी. महिलाओं का नेतृत्व कर रही जीविका की सीएम चंद्रा दास ने कहा कि शराब के कारण महिलाओं एवं बच्चों का जीना दूभर हो गया है.
हमारे पति पुत्र जो कमाते हैं, वह सारा रुपया शराब पी कर उड़ा देते हैं. घर आकर पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करते हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसमें पुलिस प्रशासन की भी मिली भगत होती है. शिकायत करने पर भी कोई नहीं सुनता और शराब बेचने वाले निर्भिक होकर मासूम बच्चे एवं भोले-भाले लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शराब व्यवसायियों को चेतावनी दी थी.
कुछ दिनों तक तो सब ठीक-ठाक रहा, परंतु फिर से ये सक्रिय हो गये. उन्होंने कहा कि अगर शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगा तो व्यापक जन आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में बिजली देवी, नीता देवी, अल्पना देवी, ऋतु देवी, सुनिता देवी, रेखा देवी, मेनका देवी आदि शामिल थीं.