11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपीएल से जुड़े बीसी: एलडीएम

एसएसपीएल से जुड़े बीसी: एलडीएम प्रतिनिधि, कटिहारवित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नया कदम उठाया है. अग्रणी जिला प्रबंधक बीपी कुशवाहा ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने रविवार को बताया कि सेंट्रल बैंक ई-सीएससी की सेवा तकनीकी तौर पर ले रही थी, लेकिन […]

एसएसपीएल से जुड़े बीसी: एलडीएम प्रतिनिधि, कटिहारवित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नया कदम उठाया है. अग्रणी जिला प्रबंधक बीपी कुशवाहा ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने रविवार को बताया कि सेंट्रल बैंक ई-सीएससी की सेवा तकनीकी तौर पर ले रही थी, लेकिन समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि जो सुविधाएं गांव में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत होनी चाहिए थी. वह सुविधा वर्तमान कंपनी देने में असमर्थ रही है. ग्रामीणों को उनके निवास स्थान पर बैंकिंग लेन-देन जैसे खाता खोलना, नकदी का लेन-देन करना, आधार संख्या खाता में जोड़ना आदि का काम कराने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर सेंट्रल बैंक ने अब एसएसपीएल कंपनी के साथ करार किया है. यह कंपनी बैंक के बिजनेस कोरसपेंडेंट (बीसी) काे तकनीकी सुविधा से लैस करेगी. इसके तहत कंपनी लैपटॉप के साथ-साथ माइक्रो एटीएम भी प्रदान करेगी. इसके आधार पर ग्रामीण अंचलों में न केवल बचत खाता खोला जा सकेगा, बल्कि ग्रामीण यहां नकदी का भी लेन-देन कर सकेंगे. एलडीएम ने बताया कि शनिवार को कोढ़ा के आरएसइटीआइ परिसर में बीसी के लिए आयोजित इन हाउस सर्टिफिकेट कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा एसएसपीएल से जुड़ने के लिए सभी बीसी को प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि आधार संख्या को अपने खाते में जुड़वाना इसलिए भी जरूरी है कि खाताधारी सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा. कुकिंग गैस की सब्सिडी, डीजल अनुदान, मनरेगा आदि विभिन्न योजना की राशि लाभुक को खातों के माध्यम से ही मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें