पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश फोटो नं. 7 कैप्सन-प्रेस वार्ता में शामिल एएसपी छोटे लाल प्रसाद, एसडीपीओ लाल बाबू यादव व थाना प्रभारी केएन सिंह -सफलता . अशोक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा -हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार प्रतिनिधि, कटिहारदो दिन पूर्व हुए अशोक पोद्दार हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस ने हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. खुलासे में यह बात सामने आयी कि नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर वार्ड संख्या 32 के निवासी लक्ष्मण पोद्दार के 35 वर्षीय मृतक पुत्र अशोक पोद्दार की निर्मम हत्या खुद उनकी पत्नी ने प्रेमी संग मिल कर कांट्रैक्ट किलर के माध्यम से करायी है. शुक्रवार को नगर थाना में एएसपी छोटे लाल प्रसाद ने अशोक हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्रकारों को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 15 व 16 दिसंबर की रात्रि में अशोक पोद्दार की तेज धार हथियार से गोद-गोद कर नगर थाना क्षेत्र के फकरतकिया में की गयी. इस मामले को लेकर नगर थाना में 765/15 प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी अज्ञात लोगों के विरुद्ध की गयी है. इस बीच नगर थाना अध्यक्ष केएन सिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई चंदन पोद्दार को गिरफ्तार किया. पुलिस को दिये बयान में चंदन पोद्दार ने यह खुलासा किया कि अशोक पोद्दार के पत्नी के साथ उनका अवैध संबंध है. एक लाख में दी गयी थी हत्या की सुपारीपुलिस को दिये बयान में चंदन पोद्दार ने बताया कि मृतक की पत्नी से उनका अवैध संबंध है तथा उनकी पत्नी भारती देवी के साथ मिल कर गंगा कुमार दास नामक कांट्रैक्ट किलर से एक लाख रुपया में अशोक पोद्दार का हत्या करने का सौदा तैयार हुआ था. गंगा कुमार दास को 50 हजार रुपया अग्रिम दिया गया तथा शेष 50 हजार रुपया काम होने के बाद देने की बात हुई थी. गंगा ने उस पचास हजार रुपये में से 35 हजार रुपये में अपाची मोटरसाइकिल खरीदा. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस हत्या कांड में चंदन पोद्दार के दोस्त बैगना निवासी विजय कुमार गुप्ता ने भी सहयोग किया है. चारों हुए गिरफ्तारपुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए इस मामले में चंदन पोद्दार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि बाद में मृतक अशोक पोद्दार की पत्नी भारती देवी, कांट्रैक्ट किलर गंगा कुमार दास व चंदन का दोस्त विजय कुमार गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की सूझ-बूझ से हुआ खुलासाअशोक पोद्दार हत्याकांड के मामले में नगर पुलिस शुरू से ही अपनी जांच सही दिशा में कर रही थी. हालांकि हत्याकांड के प्राथमिकी अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज थी. लेकिन हत्याकांड के उपरांत पुलिस को पहले से ही यह शक थी कि यह हत्या अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है. हालांकि अनुसंधान की वजह से पुलिस का इस बात का खुलासा नहीं करते हुए अपना जांच जारी रखा और महज 48 घंटे के भीतर इस हत्याकांड पर से पर्दा उठा दिया. उल्लेखनीय है कि अशोक हत्याकांड के मामले में लोगों ने जम कर बवाल काटा था. स्थानीय शहीद चौक को तीन-चार घंटे तक जाम कर आवागमन को प्रभावित कर दिया था. तब से यह हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. नगर थाना अध्यक्ष केएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जल्द ही इस मामले पर से पर्दा उठा दिया. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश
पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश फोटो नं. 7 कैप्सन-प्रेस वार्ता में शामिल एएसपी छोटे लाल प्रसाद, एसडीपीओ लाल बाबू यादव व थाना प्रभारी केएन सिंह -सफलता . अशोक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा -हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार प्रतिनिधि, कटिहारदो दिन पूर्व हुए अशोक पोद्दार हत्याकांड में पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement