कटिहार : नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा किये जाने के बाद आमलोगों व व्यवसायियों में दहशत है. इस हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने अंगुली उठानी शुरू कर दी है. वहीं पुलिस इस मामले पर अपनी सफाई तक नहीं दे पा रही है.
जानकारी के अनुसार मृतक युवक अशोक पोद्दार मंगलवार की शाम घर आया. वह राजकुमार जयसवाल के यहां काम करता था तथा उसके पिता लक्ष्मण पोद्दार व मृतक की पत्नी भारती देवी घर पर छोटा सा किराना दुकान चलाती थी. मंगलवार को अशोक घर आया और शादी में जाने की बात कहकर तैयार हो गया.
पत्नी ने पूछ कबतक आओगे, बोला बराती में शामिल होकर दुर्गामंदिर जाना है. शादी पश्चात आ जाउंगा. पत्नी अपने दोनों बच्चे विशाल कुमार (11), विक्रम कुमार (09) को लेकर सो गयी. देर रात तकरीबन 11.45 व 12 बजे के बीच उसके भाई प्रीतम ने सूचना दिया कि अशोक को कोई चाकू मार दिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से प्रीतम फकरतकिया चौक पहुंचे. जहां अशोक गंभीर अवस्था में लहुलूहान सड़क पर गिरा पड़ा था. प्रीतम व लोगों की मदद से अशोक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पत्नी भारती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुत्र की हत्या से पिता भी बेसुधलक्ष्मण पोद्दार का एकलौता पुत्र था अशोक जिसकी अपराधियों ने बीती रात हत्या कर दी. हत्या की जानकारी मिलते ही पिता तो मानो बेसुध ही हो गये. पुत्र की हत्या की खबर से मानो उसके जिंदगी ही उजर गयी. कहां एक पिता को अपने पुत्र से कुछ उपेक्षा रहती है कि बुढ़ापा में वह उसका लाठी बनेगा, लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंजूर था उसकी लाठी ही टूट गयी.
इस कारण लक्ष्मण खुद टूट गया उसकी आंखो से आंसू ही नहीं निकल रहा था. मुहल्ले में छाया सन्नाटाअशोक की हत्या से मुहल्ले में भी मातमी सन्नाटा पसरा रहा. लोग सिर्फ एक ही बात कह रहे थे उसके दो मासूम से पुत्र व उसकी पत्नी का क्या होगा जिसके आगे पूरी जिंदगी पड़ी है.