13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत आज

कटिहार: 12 दिसंबर को होने वाले मेगा लोक अदालत को लेकर कुल 25 अलग-अलग बेंचों का गठन किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश्वर तिवारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर (आज) को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के समनीय वाद […]

कटिहार: 12 दिसंबर को होने वाले मेगा लोक अदालत को लेकर कुल 25 अलग-अलग बेंचों का गठन किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश्वर तिवारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर (आज) को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के समनीय वाद बैंक, दीवानी, बीएसएनएल, अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय, ग्राम कचहरी, मनरेगा, सर्टिफिकेट वाद, आयकर एवं बिक्री कर एवं अंचल व प्रखंडों में होने वाले वादों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं कार्यपालक पदाधिकारियों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है.
इन बेंचों में अधिवक्ता सदस्य के रूप में अधिवक्ता सुमन कुमार झा, राकेश कुमार, सुबोध कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, पवन कुमार द्विवेदी, संजय कुमार साह, यशस्वी कुमार अग्रवाल, रंजीत कुमार वर्मा, सुशील कुमार झा, प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार झा, पुरुषोत्तम पाठक, मनोज कुमार झा, लोकनाथ प्रसाद, अवधेश कुमार, रानिका झा, दीपक कुमार, मानसी घोष, गुलाम ताजदार, वाहिदा खातून एवं प्रतीक शर्मा को अधिवक्ता सदस्य बनाया गया है, जो अलग-अलग बेंचों में विभिन्न प्रकृति के वादों का निष्पादन में सहयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें