11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी के शक्षिक का शोध भूकंप चेतावनी प्रणाली में शामिल करने पर हर्ष, बधाई का लगा तांता

मनिहारी के शिक्षक का शोध भूकंप चेतावनी प्रणाली में शामिल करने पर हर्ष, बधाई का लगा तांता फोटो संख्या-37 कैप्सन- विद्यालय में सदानंद पाल के साथ प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक प्रतिनिधि, मनिहारीपन्नालाल सुरेंद्र नारायण बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सदानंद पाल को राष्ट्रीय आपदा विभाग द्वारा आमंत्रित किये जाने पर विद्यालय के शिक्षकों में […]

मनिहारी के शिक्षक का शोध भूकंप चेतावनी प्रणाली में शामिल करने पर हर्ष, बधाई का लगा तांता फोटो संख्या-37 कैप्सन- विद्यालय में सदानंद पाल के साथ प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक प्रतिनिधि, मनिहारीपन्नालाल सुरेंद्र नारायण बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सदानंद पाल को राष्ट्रीय आपदा विभाग द्वारा आमंत्रित किये जाने पर विद्यालय के शिक्षकों में हर्ष का माहौल व्याप्त है. विद्यालय परिसर में बुधवार को श्री पाल को प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने बधाई दी. विद्यालय के शिक्षक सदानंद पाल ने बताया कि मुझे काफी खुशी है कि मेरे शोध को भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि भारत में भूकंप की तीव्रता पर मैंने शोध किया है. मैंने महासागर और महादेश को जोड़ कर भूकंप का आकलन किया था. भूकंप का केंद्र उस केंद्र से परिधि की प्रभावित दूरी की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक 11वें साल में भूकंप आ सकता है. उस आकृति नक्शा के दाहिने तरफ भूकंप का क्षेत्र बदलता रहता है. श्री पाल ने बताया कि चंद्र ग्रहण व सूर्य ग्रहण अथवा अमावस्या, पूर्णिमा के निकटतम तिथि में अधिकांश भूकंप आते हैं. 26 अप्रैल व 12 मई के आसपास भूकंप का झटका महसूस किया गया था. इसके आसपास चंद्र ग्रहण व अमावस्या थी. उन्होंने बताया कि किसी भी वर्ष कैंलेंडर वर्ष 13 जनवरी को कभी भी भूकंप नहीं आया है. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि 13 जनवरी की रात को तारा मंडल में व्याग्रह या ओडि़यान तारा की चमक फीकी होती है. ऐसी स्थिति साधारण आंखों से भी देखी जा सकती है. ये लक्ष्ण बताते हैं कि उस रात भूकंप नहीं आयेगा. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना में राष्ट्रीय भूकंप केंद्र दिल्ली को पत्र भेज कर मेरे शोध पर विशेषज्ञ की टीम को बैठाने को कहा है. गोवा में भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली में रिचर्स के शोध में मेरे दिये गये शोध के अंश को सम्मलित किया गया है. श्री पाल ने बताया कि जल्द ही वे दिल्ली जाकर अपना प्रजेटेंशन देंगे. पन्नालाल सुरेंद्र नारायण बालिका उच्च विद्यालय मनिहारी के प्रधानाध्यापक सैदुर रहमान, शिक्षक आशीष कुमार सिंह, तबाब अहमद, आस्तिक कुमार दास, राजेश कुमार, आशुतोष झा, आशुतोमष कश्यप, शिक्षिका अंजना कुमारी, रश्मी निशा ने श्री पाल को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें