19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ अधिवक्ता हुए सम्मानित, दी बधाई

आठ अधिवक्ता हुए सम्मानित, दी बधाई पटना हाइकोर्ट के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानितफोटो नं. 50 से 54 कैपसन-अधिवक्ताओं की प्रतिक्रिया.प्रतिनिधि, कटिहारअधिवक्ता संघ के कई अधिवक्ताओं ने रविवार को पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीशों द्वारा 50 साल से अधिक प्रैक्टिस हो चुके अधिवक्ताओं को सम्मानित किये जाने पर उन्हें […]

आठ अधिवक्ता हुए सम्मानित, दी बधाई पटना हाइकोर्ट के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानितफोटो नं. 50 से 54 कैपसन-अधिवक्ताओं की प्रतिक्रिया.प्रतिनिधि, कटिहारअधिवक्ता संघ के कई अधिवक्ताओं ने रविवार को पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीशों द्वारा 50 साल से अधिक प्रैक्टिस हो चुके अधिवक्ताओं को सम्मानित किये जाने पर उन्हें बधाई दी गयी. अधिवक्ता संघ कटिहार के आठ अधिवक्ताओं को पटना हाइकोर्ट की ओर से शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इन अधिवक्ताओं के नाम हैं महावीर मंडल, रामानंद प्रसाद सिन्हा, सुशील कुमार झा, पूर्णानंद राय, अरुण गुप्ता, कृष्णानंद झा, जिवनेश्वर सिंह तथा उमाकांत सिंह. जिवनेश्वर सिंह एवं उमाकांत सिंह अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके. शेष अधिवक्ताओं को सम्मानित किये जाने पर अधिवक्ता रमेश प्रसाद जयसवाल ने कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से यह सराहनीय कदम है. यह कार्य निरंतर रूप से पचास वर्ष पूरे किये गये अधिवक्ताओं को प्रत्येक वर्ष दिया जाना चाहिए. अधिवक्ता सह अपर लोक अभियोजक राजेंद्र कुमार मिश्रा का कहना था कि निश्चित रूप से हाई कोर्ट की इस प्रकार की पहल अधिवक्ताओं में आत्मविश्वास बढ़ाने की ओर प्रेरित करती है. संघ के अधिवक्ता सह वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप नारायण सिन्हा का कहना था कि अधिवक्ता अपने जीवनकाल में अब तक इस तरह का सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. संघ के पूर्व सचिव महानंद यादव का कहना था कि अब तक की परिपार्टी यह रही कि अधिवक्ता अपने कार्य क्षेत्र में किसी भी सम्मान पाने को व्याकुल रहते थे. अपने जीवन में इस प्रकार से सम्मानित किये जाने पर सचमुच हम अधिवक्ताओं के लिए गौरव का क्षण होता है. संघ के संयुक्त सचिव रूपेश कुमार का कहना है कि यह कदम उच्च न्यायालय द्वारा निश्चित रूप से पूर्व से ही किया जाना चाहिए. लेकिन दूसरी ओर बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना द्वारा ऐसे प्रयास नहीं किये जाने पर उन्होंने रोष प्रकट किया. उनका कहना था कि चूंकि हम अधिवक्ता बिहार स्टेट बार काउंसिल के मातहत सम्मान पाने को इच्छुक रहते हैं. संघ के सहायक सचिव राजेश कुमार झा का कहना था कि पचास वर्ष पूरा किये गये अधिवक्ताओं को सम्मान दिया जाना अधिवक्ता समाज के लिए गर्व की बात है. अधिवक्ता सत्यनारायण यादव का कहना था कि यह व्यवस्था जिले स्तर पर किया जाना चाहिए ताकि अधिवक्ता अपने कार्य क्षेत्र एवं अपने जिले में ऐसे सम्मान पाकर स्वयं को और अधिक गौरवान्वित महसूस करेंगे. ज्ञात हो कि पटना हाइकोर्ट के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर विगत रविवार को पूर्णिया में आयोजित एक समारोह में हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी ने कोसी तथा पूर्णिया प्रमंडल के कुल 45 अधिवक्ताओं को उनके 50 वर्ष प्रैक्टिस में सम्मानित किया था, जिसमें अधिवक्ता संघ कटिहार के आठ अधिवक्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें