कटिहार. एसपी के जनता दरबार में मुहर्रम को लेक र कम फरियादी पहुंचे. वही एसपी असगर इमाम ने सभी फरियादियों के आवेदन को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया. जनता दरबार में लगभग डेढ़ दर्जन फरियादी पहुंचे. जिसमें भूमि विवाद को लेकर मारपीट, पति के मृत्यु उपरांत पत्नी को घर से निकालने को लेकर, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने सहित अन्य 20 फरियादियों ने एसपी को आवेदन देकर गुहार लगाया.
आवेदन देने वालों में बरारी थाना क्षेत्र के जगदीश पुर निवासी गुलनूर खातून, पिता स्व जुबेर अली के मरणोंपरांत भैसूर क्यूम, गौतनी मंजूल सहित ससुराल के अन्य सदस्यों ने प्रताड़ित कर भगाने को लेकर, पोठिया ओपी सिमरिया के प्रदीप शर्मा, पिता विशो शर्मा ने पुत्र की नौकरी बिहार पुलिस में करवाने को लेकर दलालों के चुंगल में फंस गये और जबकि उसके पुत्र ने परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुका है उसके बावजूद उनसे 34 हजार रुपये दलालों ने ठग लिया जब इस बात को लेकर दलाल अश्विन कुमार झा को रुपये लौटाने को कहा तो उसने प्रदीप शर्मा ने 34 हजार रुपये का चेक दिया. जब उसे प्रदीप शर्मा भुनाने गये तो चेक बाउंस कर गया.
कदवा थाना क्षेत्र के सगुनिया निवासी मो राजु पिता सिराजुउद्दीन ने इंदिरा आवास का भवन निर्माण नही होने देने को लेकर, फलका थाना क्षेत्र के भरसिया निवासी कृष्णानंद महलदार, गूलाबी महलदार ने जमीनी विवाद को लेकर आवेदन दिया. उपरोक्त दिये गये आवेदन के आलोक में एसपी ने संबंधित थानाअध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वही एसपी श्री इमाम ने लोगों से मुहर्रम शाति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की.