कटरा का एडवांस राशि दिया, नहीं किया आवंटनफोटो नं. 50 से 55 कैप्सन -दुकानदारों की प्रतिक्रिया. कटिहार. नगर के गर्ल्स स्कूल रोड स्थित जिला परिषद का गर्ल्स स्कूल रोड में अवस्थित लाखों की लागत से बना कटरा वर्षों से आवंटन की बाट जोह रहा है. उक्त बाजार में 14 स्टॉल बनाये गये हैं. निर्माण के समय विज्ञापन प्रकाशित कर इच्छुक दुकानदारों या बेरोजगारों को बंदोबस्ती शुल्क जमा कराने को कहा गया था. उक्त विज्ञापन के आलोक में दर्जनों व्यक्तियों ने पैसा भी जमा कराया था, लेकिन आज तक स्टॉल का आवंटन नहीं हो पाया. अंतत: कुछ जमाकर्ताओं को छोड़ शेष ने विलंब को देखते हुए पैसा वापस करा लिया, लेकिन कुछ लोग आज तक अपनी राशि वापस नहीं लिया है. इस आशा में कि स्टॉल का आवंटन जरूर होगा. वैसे लोगों में खासकर फुटपाथी दुकानदार शामिल हैं. इस मामले में पान दुकानदार राजकुमार गुप्ता कहते हैं कि वे पांच वर्ष पूर्व ही 40,000 रुपया जमा करा कर रसीद प्राप्त किये थे. लेकिन स्टॉल बन कर तैयार है, आवंटन नहीं किया गया है. जबकि कर्ज लेकर हमने 40 हजार रुपया दिया था. उसका सूद अब-तक महाजन को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कटरा के लिए विधायक, पूर्व सांसद, जिला परिषद अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों से गुहार लगायी परंतु किसी ने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया है. इसी प्रकार फुटपार्थी दुकानदार सुरेश महतो एवं महेश महतो ने बताया कि उन्होंने भी आवंटन मद में पैसा जमा कराया है. लेकिन दुकान नहीं मिलने के कारण दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. उसी प्रकार रवींद्र जायसवाल वं धीरेंद्र जायसवाल कहते हैं कि उनका भी पैसा अब तक जमा है. इस बाबत कई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से समाधान के लिए गुहार लगाया. किंतु कुछ नहीं हुआ. वहीं दिनेश साह एवं सुनील धनानी कहते हैं कि उन्होंने भी आवंटन के लिए पैसा जमा कराया है. जिसमें दिनेश साह अपनी गरीबी के कारण इन दिनों रिक्शा चला कर अपने परिवार का पेट पाल रहा है. जबकि सुनील धनानी ने कहा कि उनका बेटे को गंभीर बीमारी के कारण कुछ दिनों पहले पैसा वापस लिया है. इस प्रकार आवंटन नहीं होने के कारण उपरोक्त व्यक्तियों का पैसा जमा रहते हुए आवंटन नहीं होने के कारण आर्थिक एवं रोजगार संबंधी परेशानी झेलने को मजबूर हैं.
BREAKING NEWS
कटरा का एडवांस राशि दिया, नहीं किया आवंटन
कटरा का एडवांस राशि दिया, नहीं किया आवंटनफोटो नं. 50 से 55 कैप्सन -दुकानदारों की प्रतिक्रिया. कटिहार. नगर के गर्ल्स स्कूल रोड स्थित जिला परिषद का गर्ल्स स्कूल रोड में अवस्थित लाखों की लागत से बना कटरा वर्षों से आवंटन की बाट जोह रहा है. उक्त बाजार में 14 स्टॉल बनाये गये हैं. निर्माण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement