11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समेली : 400 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

समेली : 400 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज-अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मामला फलका. शुक्रवार को एनएच-31 पर समेली के समीप हुई सड़क दुर्घटना में आक्रोशित लोगों द्वारा मचाये गये बवाल, तोड़-फोड़, वाहनों में आगजनी को लेकर फलका थाना के पोठिया ओपी में थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार व समेली अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी मनोज हरि गुप्ता ने […]

समेली : 400 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज-अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मामला फलका. शुक्रवार को एनएच-31 पर समेली के समीप हुई सड़क दुर्घटना में आक्रोशित लोगों द्वारा मचाये गये बवाल, तोड़-फोड़, वाहनों में आगजनी को लेकर फलका थाना के पोठिया ओपी में थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार व समेली अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी मनोज हरि गुप्ता ने कांड संख्या 272 व 273 के तहत मामला दर्ज किये हैं, जिसमें दोनों मामले में 33 लोगों को नामजद बनाया गया है. वहीं 400 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इसके तहत पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर चार थाना के संयुक्त छापेमारी में छह अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इसमें सलमपुर के बंटी झा, विक्की झा, समेली के नारद साह, प्रवीण कुमार, खैरा के लालचंद, शंभू कुमार एवं मनीष कुमार को गिरफ्तार का शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया है. जबकि अन्य अभियुक्त घर छोड़ कर फरार बताया जाता है. शनिवार को विद्यालय बंद था. इलाके में काफी दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें