11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महबूब के विधायक बनने से समर्थकों में उत्साह

महबूब के विधायक बनने से समर्थकों में उत्साह फोटो नं. 30 कैप्सन – इसी घर में रहते हैं विधायक कॉमरेड महबूब आलम.प्रतिनिधि, आजमनगरविधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत प्राप्त कर भाकपा (माले) के कॉमरेड महबूब आलम बलरामपुर विधानसभा से विधायक बनने में कामयाब हो गये. इस जीत को उन्होंने जनता की जीत बताया है. जीत के […]

महबूब के विधायक बनने से समर्थकों में उत्साह फोटो नं. 30 कैप्सन – इसी घर में रहते हैं विधायक कॉमरेड महबूब आलम.प्रतिनिधि, आजमनगरविधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत प्राप्त कर भाकपा (माले) के कॉमरेड महबूब आलम बलरामपुर विधानसभा से विधायक बनने में कामयाब हो गये. इस जीत को उन्होंने जनता की जीत बताया है. जीत के बाद विधायक श्री आलम ने प्रभात खबर से साक्षात्कार में कहा ये हमारी जीत नहीं गरीब, मजदूरों, मेहनतकश नौजवानों के लिए जीत का सेहरा है. दूसरे विस क्षेत्रों से इस क्षेत्र की जीत का अहमियत बिल्कुल अलग है. चुनाव में रुपये का खेल भी हुआ. बावजूद बारसोई की जनता ने जो विश्वास जताया वे अविस्मरणीय है. वर्तमान सरकार के कुसंस्कृति को खुली चुनौती देते हुए पूंजीपतियों, सामंतों, दलालों द्वारा करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये गये. वोट खरीदने की साजिश के मुंह पर कड़ा तमाचा जनता ने दिया है. उन्होंने साबित कर दिया कि किस तरह बिना रुपये खर्च किये एक गरीब आदमी न सिर्फ चुनाव जीत सकते हैं बल्कि पिछले 40 वर्षों से सांप्रदायिक वर्ग संघर्ष, स्वाभिमान, विकास के लिए हम जैसे गरीब उम्मीदवार को विधायक बनाया. इससे कतई इंकार नहीं किया जा सकता है कि लाल सलाम मजबूती की राह पर एक बार फिर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेतृत्व में गरीबों की आवाज, मान-सम्मान के हिफाजत की लड़ाई लड़ी जायेगी. उधर विधायक की पत्नी जूही निशा कहती हैं हमें कुछ नहीं चाहिए. जनता का भला होना चाहिए, वहीं हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. विधायक के गांव में जीत की खुशी मनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें